रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agarwal) ने रायपुर के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक थानों का आकस्मिक निरीक्षण (Surprise inspection) किया. एडिशनल एसपी पश्चिम (Additional SP West) और CSP भी उनके साथ मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने जिन थानों का निरीक्षण किया. उसमें डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, देवेंद्र नगर, विधानसभा और पंडरी शामिल है.
सट्टेबाजों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
इस बीच थानों के औचक निरीक्षण के लिए निकले एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानेदारों को जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद ही त्वरित कार्रवाई की जाए. अपराधियों पर नकेल हर हाल में कसी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को जोर देकर कहा कि थाने में शिकायत दर्ज करवाने आने वालों के साथ अच्छे से पेश आयें, ताकि वे लोग भी उचित न्याय दिलवाने के लायक हमें समझे.
कर्मचारियों से की चर्चा
वहीं, निरीक्षण के दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों से क्षेत्र में घटने वाले घटनाओं और अपराधियों की प्रवृत्ति सहित कारण की जानकारी लेने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने थानों के क्रियाकलापों की समीक्षा कर स्टाफ से कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की. साथ ही एसपी ने थाने में आने वाले आवेदकों और पीड़ितों के साथ बेहतर व्यवहार करने के भी निर्देश दिए.