ETV Bharat / state

रायपुर: स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल, आप भी दान कर सकते हैं स्मार्ट फोन

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट पहल करते हुए शहरवासियों से गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन दान देने की अपील की है.

smart initiative of raipur smart city
रायपुर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:50 PM IST

रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों से स्मार्ट फोन दान देने की अपील की है. इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने #donateyourmobile (डोनेट योर मोबाइल) कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत लोगों से घरों में रखे पुराने लेकिन सही हालत के स्मार्ट फोन आम लोगों से दान करने की अपील की है, ताकि गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सके.

smart initiative of raipur smart city
रायपुर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल

donate your mobile कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर के स्कूल, कॉलेज मार्च से बंद होने के बाद अब तक नहीं खोले गए हैं, लेकिन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. स्कूल, कॉलेज ऑनलाइन क्लासेज़ चला रहे है. ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज़ में पढ़ाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से एक सराहनीय पहल #donateyourmobile की गई है.

पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर, पढ़ते हैं बच्चे, गढ़ते हैं भविष्य

स्मार्ट फोन नहीं होने से गरीब बच्चों को नहीं मिल पा रही शिक्षा

दरअसल शहर के कई गरीब परिवारों के बच्चे घर पर स्मार्ट फोन ना होने की वजह से अपनी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड "डोनेट योर मोबाइल" कार्यक्रम के तहत शहरवासियों से पुराने ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान देकर उन्हें शिक्षा में मदद करने की अपील कर रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन स्टडी और वर्क फ्रॉम होम ने कराई इस बिजनेस की 'बल्ले-बल्ले'


इनसे कर सकते हैं संपर्क

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस सराहनीय पहल के आप भी भागीदार बन सकते हैं. यदि कोई भी शहरवासी गरीब बच्चों की शिक्षा में उनकी मदद करना चाहते हैं, तो वे अपना पुराना स्मार्ट फोन डोनेट करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा के मोबाइल नंबर - 968 579 2100 या 888 999 4411 पर संपर्क कर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं.

रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों से स्मार्ट फोन दान देने की अपील की है. इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने #donateyourmobile (डोनेट योर मोबाइल) कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत लोगों से घरों में रखे पुराने लेकिन सही हालत के स्मार्ट फोन आम लोगों से दान करने की अपील की है, ताकि गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सके.

smart initiative of raipur smart city
रायपुर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल

donate your mobile कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर के स्कूल, कॉलेज मार्च से बंद होने के बाद अब तक नहीं खोले गए हैं, लेकिन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. स्कूल, कॉलेज ऑनलाइन क्लासेज़ चला रहे है. ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज़ में पढ़ाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से एक सराहनीय पहल #donateyourmobile की गई है.

पढ़ें: SPECIAL: बस्तर की भाटपाल पंचायत में बजता है लाउडस्पीकर, पढ़ते हैं बच्चे, गढ़ते हैं भविष्य

स्मार्ट फोन नहीं होने से गरीब बच्चों को नहीं मिल पा रही शिक्षा

दरअसल शहर के कई गरीब परिवारों के बच्चे घर पर स्मार्ट फोन ना होने की वजह से अपनी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड "डोनेट योर मोबाइल" कार्यक्रम के तहत शहरवासियों से पुराने ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान देकर उन्हें शिक्षा में मदद करने की अपील कर रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: ऑनलाइन स्टडी और वर्क फ्रॉम होम ने कराई इस बिजनेस की 'बल्ले-बल्ले'


इनसे कर सकते हैं संपर्क

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस सराहनीय पहल के आप भी भागीदार बन सकते हैं. यदि कोई भी शहरवासी गरीब बच्चों की शिक्षा में उनकी मदद करना चाहते हैं, तो वे अपना पुराना स्मार्ट फोन डोनेट करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा के मोबाइल नंबर - 968 579 2100 या 888 999 4411 पर संपर्क कर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए ‘स्मार्ट मोबाइल फोन’ दान में दे सकते हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.