ETV Bharat / state

Raipur Route Divert: भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव को लेकर कई रूट डाइवर्ट, भूलकर भी इस रोड से ना गुजरे

BJYM protest against PSC scam सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो रायपुर स्थित सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. भाजपा के इस आंदोलन के चलते रायपुर पुलिस ने सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेड्स लगा रखे हैं. यातायात पुलिस ने भी प्रदर्शन को देखते हुए रूट डायवर्ट किया है. CGPSE Result Controversy

Bjp Protest front of cm house In Raipur
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:17 AM IST

रायपुर: सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन का नेतृत्व भाजयमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करेंगे. भाजयुमो के इस आंदोलन को सफल बनाने प्रदेश के युवाओं को भी साथ जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे सप्रे स्कूल के सामने सभा के आयोजन के बाद रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव किया जायेगा है. इसे लकेर रायपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कई रोड को बंद करने के साथ कई रूट डायवर्ट किया है.

  1. दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक/टाटीबंध चौक, रायपुरा, कुशालपुर, भाटागांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग और आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
  2. कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक/ टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ी पार्क करेंगेय
  3. जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक/ पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
  4. बलौदा बाजार की ओर से आने वाले/ विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड - शास्त्री चौक - महिला थाना चौक - कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई हैं.


प्रतिबंधित मार्ग:

  1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक-काली माई चौक-कबीर चौक.
  2. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक.
  3. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक.
  4. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक.
  5. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
  6. बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक.
CGPSC Scam: भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव, तेजस्वी सूर्या भी होंगे शामिल
रायपुर में भाजयुमो तेजस्वी सूर्या के साथ करेगी सीएम हाउस का घेराव
नवा रायपुर में सीएम हाउस को मिली मंजूरी, देखने को मिलेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की कलाकृतियां


वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें उपयोग: यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन रास्तों पर आवाजाही करने वाले वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर सकते हैं.

  1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले / महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक - शास्त्री चौक - खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.
  2. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक/ बुढ़ेश्वर चौक-कैलाशपुरी-चांदनी चौक-पुलिस लाइन गेट-कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं.
  3. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक/ खजाना चौक से शास्त्री चौक-बंजारी चौक-महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक-सिविल लाइन-कंट्रोल रूम-पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.
  4. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक/ पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-कटोरा तालाब-केनाल रोड-आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.

रायपुर: सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन का नेतृत्व भाजयमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करेंगे. भाजयुमो के इस आंदोलन को सफल बनाने प्रदेश के युवाओं को भी साथ जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है. दोपहर 1 बजे सप्रे स्कूल के सामने सभा के आयोजन के बाद रैली के रूप में सीएम हाउस का घेराव किया जायेगा है. इसे लकेर रायपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कई रोड को बंद करने के साथ कई रूट डायवर्ट किया है.

  1. दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक/टाटीबंध चौक, रायपुरा, कुशालपुर, भाटागांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग और आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
  2. कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक/ टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ी पार्क करेंगेय
  3. जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक/ पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
  4. बलौदा बाजार की ओर से आने वाले/ विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड - शास्त्री चौक - महिला थाना चौक - कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई हैं.


प्रतिबंधित मार्ग:

  1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक-काली माई चौक-कबीर चौक.
  2. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक.
  3. इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक.
  4. सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक.
  5. सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।
  6. बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक.
CGPSC Scam: भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव, तेजस्वी सूर्या भी होंगे शामिल
रायपुर में भाजयुमो तेजस्वी सूर्या के साथ करेगी सीएम हाउस का घेराव
नवा रायपुर में सीएम हाउस को मिली मंजूरी, देखने को मिलेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की कलाकृतियां


वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें उपयोग: यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन रास्तों पर आवाजाही करने वाले वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर सकते हैं.

  1. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले / महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक - शास्त्री चौक - खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.
  2. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक/ बुढ़ेश्वर चौक-कैलाशपुरी-चांदनी चौक-पुलिस लाइन गेट-कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं.
  3. खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक/ खजाना चौक से शास्त्री चौक-बंजारी चौक-महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक-सिविल लाइन-कंट्रोल रूम-पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.
  4. पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक/ पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-कटोरा तालाब-केनाल रोड-आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.