रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेले गए 5वें रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हरा दिया. पहली बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. वहीं इंडिया लीजेंड्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ही बना पाई.
इंग्लैंड लीजेंड्स ने अपना पहला मैच बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ जीत कर ग्राउंड पर उतरी है. वहीं इंग्लैंड लीजेंड्स भी रविवार को हुए मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को हराकर इंडिया लीजेंड्स के सामने है. टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. पहली पारी में इंग्लैंड लीजेंड्स के केविन पीटरसन ने 37 बॉल में 75 रन बनाये हैं. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए.
वहीं इंडिया लीजेंड्स टीम से इरफान पठान 61, मनप्रीत गोनी 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इरफान ने 34 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. गोनी ने 16 गेंद में एक चौका और 4 छक्के लगाए.
इंडिया लीजेंड्स की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है। इससे पहले हुए उसने अपने सभी मैच में जीत हासिल की थी. इंग्लैंड लीजेंड्स की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स का अब तक खाता नहीं खुला है.इस टूर्नामेंट में पहले 7 टीमें थीं, लेकिन कोरोना के कारण अब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम हिस्सा नहीं ले रही है.
इंडिया लीजेंड्स
- इरफान पठान: 61 रन 34 बॉल
- मनप्रीत गोनी: 35 रन 16 बॉल
- युवराज सिंह: 22 रन 21 बॉल
- यूसुफ पठान: 17 रन 15 बॉल
- वीरेंद्र सहवाग: 6 रन 5 बॉल
- सचिन तेंदुलकर: 9 रन 9 बॉल
इंग्लैंड लीजेंड्स
- फिल मस्टर्ड: 14 रन 15 बॉल
- केविन पीटरसन: 75 रन 37 बॉल
- डैरेन मेड्डी: 29 रन 27 बॉल
- क्रिस स्कॉफील्ड: 15 रन 12 बॉल
- गाविन हैमिलटन: 9 रन 11 बॉल
- कबीर अली: 0 रन 1 बॉल
- जेम्स ट्रेडवेल: 9 रन 11 बॉल
- रयान जय सिडेबोटोम: 1 रन 1 बॉल
- क्रिस ट्रेमलेट: 12 रन 4 बॉल
- मैथ्यू होगगार्ड: 1 रन 1 बॉल