रायपुर: पेशे से सराफा कारोबारी लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास कई दुर्लभ और अनोखी चीजों का कलेक्शन है. लाहोटी के पास पीतल के गिलास, हैंडपंप और कमंडल हैं. यह करीब 150 साल पुराने हैं. वर्तमान समय में बाजार में देखने को नहीं मिलते हैं. उनके पास आधा इंच का गिलास से लेकर 16 इंच का पानी पीने का गिलास मौजूद है. राजस्थान में 100 साल पहले जब शादियां हुआ करती थी, उस समय आर्थिक रूप से संपन्न लड़की के परिवार वाले प्रतीक स्वरूप लड़के वालों को पीतल के हैंडपंप भेंट करते थे.
लाहोटी के पास पीतल के कमंडल और सुराही का भी कलेक्शन है. लाहोटी के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान यात्रा या फिर प्रवास के दौरान कमंडल में पानी का संचय कर रखा जाता था. वर्तमान में ऐसी चीजें बाजार में भी देखने को नहीं मिलती
SPECIAL: रामसिंह का 'शौक-ए-सिक्का', इनके पास है मुगलकाल से अब तक के नायाब सिक्कों का कलेक्शन
नायाब कलेक्शन का आइडिया कैसे आया: लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास 100 साल से अधिक पुरानी लैंडलाइन टेलीफोन पुराने नोट और सिक्कों का भी काफी अच्छा कलेक्शन है. दुर्लभ और पुरानी चीजों का संग्रह करना उनकी आदत बन गई है. संग्रह करने का शौक बचपन से रहा है. दुर्लभ और अनोखी चीजों को संग्रह करने की सीख विरासत में मिली है. उन्होंने अपने पिता और दादा से नायाब चीजों का कलेक्शन करने का गुण सीखा है.