रायपुर: राजधानी रायपुर जिला पंजीयक कार्यालय में (रजिस्ट्री कार्यालय) शनिवार और रविवार अवकाश होने के बाद भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. सोमवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ देखी गई. लोग मकान-जमीन-दुकान की रजिस्ट्री करवाने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे रहे हैं. सरकार अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने के निर्देश के बाद मार्च महीने में लगातार रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ दिख रही है. सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क में 40 फीसद छूट दे दी है, जिसके कारण लोग रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच रहे हैं. अवकाश के 2 दिनों में 225 रजिस्ट्री हुई है. सरकार को इससे 2 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व मिला है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की जनता के पास भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जाएगी भाजपा : डी पुरंदेश्वरी
रायपुर के पंजीयक अधिकारी बीएस नायक ने बताया कि सरकार द्वारा अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोलने के निर्देश मिले. इसके बाद से रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि होली में 3 दिनों तक अवकाश रहने के बाद पूरे मार्च के महीने में रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे. अवकाश के 2 दिनों में शनिवार और रविवार को 225 रजिस्ट्री हुई है. सरकार को इससे 2 करोड़ 85 लाख रुपए का राजस्व मिला है. आने वाले दिनों में भी इस तरह की भीड़ दिखेगी.
रजिस्ट्री में 40 फीसद की छूट की घोषणा
मार्च महीने में सबसे अधिक रजिस्ट्री होने की भी संभावना है. रजिस्ट्री में 40 फीसद की छूट को इस तरह से समझा जा सकता है. 1000 स्क्वायर फीट की भूमि खरीदनी है तो इसके लिए कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार प्रति स्क्वायर फीट 500 रुपए की स्टांप ड्यूटी 6.25 फीसद लगेगा. इसका मतलब आपको रजिस्ट्री के लिए 31 हजार 250 रुपए के स्टांप पेपर खरीदने पड़ेंगे. अब 40 फीसद छूट के बाद 1000 स्क्वायर फीट जमीन की खरीदी पर 6.25 फीसद के अनुसार 18 हजार 750 रुपए के स्टांप खरीदने होंगे. इस तरह से 12 हजार 500 रुपए की बचत होगी.