रायपुर रेलवे स्टेशन पर नए सिरे से यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी है. साथ ही सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों का इस्तेमाल होगा. सब कुछ बेहतर और पुख्ता होने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम 20 मिनट पहले आने वाले सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिसके लिए सबसे पहले स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को ठीक किया जाएगा.
स्टेशन पर कैसे हो रहा काम
- रेलवे स्टेशन के सभी गेट पर सुरक्षा के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे.
- सभी यात्रियों के लगेज स्कैन होंगे, उसके बाद ही वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में प्रवेश कर सकेंगे.
- रायपुर के साथ ही बिलासपुर और गोंदिया में ये सिस्टम लागू होगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन 3 स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इसकी जानकारी रायपुर रेलवे के डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने दी.
- मल्टीपल एंट्री एक्जिट गेटों पर प्रतिबंध लगेगा. स्पेसिफिक गेट रखे जाएंगे, जहां स्कैनर लगेगा.
रायपुर रेलवे के डीसीएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अभी कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन को सेफ एंड सिक्योर बनाया जा सके.