रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेने चलाई जा रही हैं. यह सभी गाड़ियां स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह आरक्षित हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रैकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक की गहन साफ सफाई बहुत जरुरी होने के कारण रायपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों में पटरी पर फेंके जाने वाले कचरे, खाली पाउच, पैकेट, पॉलीबैग, आदि को एकत्रित कराया जा रहा है. रायपुर स्टेशन के दोनों यार्ड बिलासपुर और दुर्ग की तरफ सफाई अभियान शुरू है, जिसमें सरोना, सरस्वती नगर, कुम्हारी, उरकुरा केबिन, डब्ल्यूआरएस इत्यादि स्थान शामिल हैं.
यात्रियों के सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
रायपुर मंडल से तीन गाड़ियां, जिसमें रायगढ़ गोंदिया, रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस , हावड़ा मुंबई हावड़ा और हावड़ा अहमदाबाद हावड़ा का परिचालन शामिल हैं. इसके अलावा नई दिल्ली बिलासपुर, नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 12 मई से किया जा रहा है .इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगातार चलाई जा रही है जिसमें यात्रियों का लगातार आवागमन हो रहा है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
पढ़ें:-गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप
कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन सहित मंडल के सभी ठहराव पहले स्टेशन में स्वच्छता और सैनिटाइजेसन का कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. सभी श्रमिक और स्पेशल गाड़ियों के जाने के फौरन बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के स्थान व बैठने की जगह कुर्सी को आधुनिक मशीनों से सफाई और सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ गाड़ियों में चढ़ने उतरने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, उनके लगेज का स्प्रे मशीन से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.