रायपुर: गणेश उत्सव के दौरान शहर में आपराधिक घटनओं पर रोक लगाने के लिए एडिशन एसपी ने गुंडे-बदमाशों की पुलिस कंट्रोल रूम में परेड ली. गणेश उत्सव के दौरान किसी भी असमाजिक घटना में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
राजधानी के तकरीबन 20 थानों के गुंडे-बदमाशों को पुलिस कंट्रोल रूम में परेड कराई गई. 20 थानों के तकरीबन 200 बदमाशों को लाइन में खड़े कर कड़ी समझाइश दी गई. साथ ही सभी की पहचान पुख्ता करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर जमा कराई गई.
पुलिस ने गुंडे-बदमाशों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 'ऑपरेशन थंडर' के तहत कार्रवाई कर रही है. एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया है कि बीते 10 सालों से गणेश उत्सव के दौरान असमाजिक घटनाओं में लिप्त रहे गुंडे-बदमाशों को ही पुलिस ने लाकर चेतावनी दी है. ताकि शहर में गणेस उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे.