रायपुर: कथित अंतागढ़ सीडी कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. पप्पू फरिश्ता ने फिरोज सिद्दीकी पर ब्लैकमेल कर वसूली का आरोप लगाया है, जिसको आज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया था.
पुलिस ने सिद्दकी पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कर उसे तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिसको मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में किया गया था.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ का मैन मेड जंगल सफारी, यहीं हुई थी PM मोदी की टाइगर से 'यारी'
फिरोज ने पुलिस पर लगाया आरोप
इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को सिद्दकी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है. फिलहाल कोर्ट से सिद्दकी को चौकी ले जाया गया है. वहीं फिरोज ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी वकील को तीन दिन तक मिलने नहीं दिया गया.