ETV Bharat / state

पुलिस ने तैयार की ड्रग्स मामले में शामिल लोगों की सूची, सामने आए 56 के नाम

प्रदेश में ड्रग्स मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पुलिस भी लगातार इस केस पर काम कर रही है. लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पुलिस ड्रग्स पैडलर पर भी शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने ड्रग्स पैडलर्स के बयानों के आधार पर एक सूची बनाई है, जिसमें 56 लोगों के नाम शामिल हैं.

Raipur police prepared list of people involved in drugs case
तैयार की जा रही है ड्रग्स पैडलर की सूची
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 11:17 AM IST

रायपुर: राजधानी के साथ ही अलग-अलग शहरों से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उनके द्वारा दिए जा रहे बयान के आधार पर सूची बना रही है. पुलिस इस सूची के आधार पर लोगों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

जानकारी के मुताबिक, इसी सूची में सोमवार को 56 लोगों के नाम और सामने आए थे, जिसमें क्वींस क्लब की चर्चित पार्टी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कुछ युवक-युवतियों के नाम भी शामिल हैं. फिलहाल वे सभी जमानत पर छूट चुके हैं, लेकिन इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें फिर बुलाने वाली है, क्योंकि कुछ पैडलर के साथ उनकी तस्वीरें भी पुलिस को मिली हैं.

हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग सप्लाई

सूत्रों के मुताबिक, पहले जिन पार्टियों में ड्रग सप्लाई की गई थी, वह हाई प्रोफाइल थी. कुछ पार्टियों में महिलाओं ने भी 80 हजार से 1 लाख तक की ड्रग्स खरीदी थी. पुलिस ने सोमवार को नशीली पार्टी में शामिल 3 लोगों को मोबाइल नंबर के आधार पर बुलाया था. इसमें एक युवती भी शामिल है, जो रायपुर में नौकरी करती थी. पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की है.

पूछताछ के दौरान खुलासा

पूछताछ के दौरान पुलिस को हाई प्रोफाइल पार्टियों में नशे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस का अनुमान है कि रायपुर में हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स खपाई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रायपुर शहर के काफी ऐसे युवक हैं, जो ड्रग्स के रेगुलर कस्टमर हैं.

ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा

राजधानी में नशे के नेटवर्क में लड़कियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पार्टियों में दो युवतियों के जरिए ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने इन दोनों की तलाश में कई जगह छापा मारा है, लेकिन दोनों अभी तक पकड़ी नहीं गई हैं.

अब तक की कार्रवाई-

  • 10 अक्टूबर को 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  • 9 अक्टूबर को पुलिस ने ड्रग्स का व्यापार करने वाले मुख्य तस्कर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
  • 1 अक्टूबर को कोकीन सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों का कहना है कि माल मुंबई से सप्लाई होता है, जिसे रायपुर में घूम-घूमकर आरोपी बेचा करते थे.

देश के बड़े शहरों से जुड़ा है नेटवर्क

पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिससे पता चलता है कि इस ड्रग्स गैंग का संबंध मुंबई, गोवा जैसे बड़े शहरों के बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़ रहा है. पुलिस अब इस कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कैसे महानगरों के माफिया से रायपुर और बिलासपुर के युवाओं का संपर्क हुआ और वे इस काले कारोबार का हिस्सा बन गए.

पढ़ें : नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस

क्या है MDMA

युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा ये नशा शरीर के लिए बेहद घातक होता है. लंबे समय तक इसका इस्‍तेमाल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर देता है. इस अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते कई बार पाया गया है. इसके एक ग्राम की कीमत 2000 से 5000 रुपए तक होती है. इसे शराब के साथ लेने पर ये शरीर पर बेहद घातक प्रभाव छोड़ता है.

रायपुर: राजधानी के साथ ही अलग-अलग शहरों से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और उनके द्वारा दिए जा रहे बयान के आधार पर सूची बना रही है. पुलिस इस सूची के आधार पर लोगों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.

जानकारी के मुताबिक, इसी सूची में सोमवार को 56 लोगों के नाम और सामने आए थे, जिसमें क्वींस क्लब की चर्चित पार्टी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कुछ युवक-युवतियों के नाम भी शामिल हैं. फिलहाल वे सभी जमानत पर छूट चुके हैं, लेकिन इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें फिर बुलाने वाली है, क्योंकि कुछ पैडलर के साथ उनकी तस्वीरें भी पुलिस को मिली हैं.

हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग सप्लाई

सूत्रों के मुताबिक, पहले जिन पार्टियों में ड्रग सप्लाई की गई थी, वह हाई प्रोफाइल थी. कुछ पार्टियों में महिलाओं ने भी 80 हजार से 1 लाख तक की ड्रग्स खरीदी थी. पुलिस ने सोमवार को नशीली पार्टी में शामिल 3 लोगों को मोबाइल नंबर के आधार पर बुलाया था. इसमें एक युवती भी शामिल है, जो रायपुर में नौकरी करती थी. पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की है.

पूछताछ के दौरान खुलासा

पूछताछ के दौरान पुलिस को हाई प्रोफाइल पार्टियों में नशे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस का अनुमान है कि रायपुर में हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स खपाई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रायपुर शहर के काफी ऐसे युवक हैं, जो ड्रग्स के रेगुलर कस्टमर हैं.

ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा

राजधानी में नशे के नेटवर्क में लड़कियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पार्टियों में दो युवतियों के जरिए ड्रग्स परोसने की बात का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने इन दोनों की तलाश में कई जगह छापा मारा है, लेकिन दोनों अभी तक पकड़ी नहीं गई हैं.

अब तक की कार्रवाई-

  • 10 अक्टूबर को 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  • 9 अक्टूबर को पुलिस ने ड्रग्स का व्यापार करने वाले मुख्य तस्कर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
  • 1 अक्टूबर को कोकीन सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों का कहना है कि माल मुंबई से सप्लाई होता है, जिसे रायपुर में घूम-घूमकर आरोपी बेचा करते थे.

देश के बड़े शहरों से जुड़ा है नेटवर्क

पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिससे पता चलता है कि इस ड्रग्स गैंग का संबंध मुंबई, गोवा जैसे बड़े शहरों के बड़े ड्रग्स माफिया से जुड़ रहा है. पुलिस अब इस कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कैसे महानगरों के माफिया से रायपुर और बिलासपुर के युवाओं का संपर्क हुआ और वे इस काले कारोबार का हिस्सा बन गए.

पढ़ें : नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस

क्या है MDMA

युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा ये नशा शरीर के लिए बेहद घातक होता है. लंबे समय तक इसका इस्‍तेमाल तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर देता है. इस अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते कई बार पाया गया है. इसके एक ग्राम की कीमत 2000 से 5000 रुपए तक होती है. इसे शराब के साथ लेने पर ये शरीर पर बेहद घातक प्रभाव छोड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.