रायपुर: राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में ज्वेलरी शॉप संचालक हत्याकांड के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. दीपावली त्यौहार रायपुर पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर बनाई हुई है. यातायात की व्यवस्था भी बाधित न हो, इसके लिए 300 से अधिक ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा गुप्त पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है. ताकि दिवाली के मौके पर किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.
यह भी पढ़ें: दुर्ग के अम्लेश्वर में सराफा कारोबारी की हत्या के आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, पहले भी सराफा कारोबारी की कर चुके हैं हत्या
क्या कहते हैं अफसर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "अमलेश्वर की घटना के बाद शहर में अलर्ट जारी हैं. आसपास के इलाके आरंग, मंदिर हसौद, अभनपुर में भी अलर्ट जारी किया हैं. सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र के सराफा व्यापरियों से चर्चा की गई हैं. सतर्कता को लेकर कई बाते हैं, उसके बारे में भी उन्हें बताया गया है. इसके साथ ही दुकान में यदि कोई कुछ देख रहा है और कुछ खरीद नहीं रहा है, तो ऐसे लोगों पर भी डाउट होता है. ऐसे में पुलिस को तत्काल सूचना देने की बात कही गई है. फेरीवाले और ठेले वालों की भी जांच पड़ताल की रायपुर पुलिस कर रही है."