रायपुर: रायफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा माना में पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग मैच में रायपुर पुलिस के निरीक्षक वैभव मिश्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. रक्षित निरीक्षण वैभव मिश्रा वर्तमान में रायपुर में पदस्थ है. वहीं वैभव मिश्रा के गोल्ड मेडल जीतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठोर ने बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर के माना में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रायपुर पुलिस के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वर्तमान में रायपुर में पदस्थ वैभव मिश्रा नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में भी बखूबी दो साल अपनी पदस्थापना के दौरान नक्सलियों से कई बार सामना कर चुके है वहाँ पर वह ज़िले में तत्कालीन दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नक्सल अभियान में शासन की योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए याद किए जाते है।