रायपुर: लॉकडाउन के बीच पुलिस एक तरफ अपराधों पर नकेल कसने का काम कर रही है, तो दूसरी तरफ हर रोज शहर के कई इलाकों में जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स भी बांट रही है. इस बीच कई मौकों पर पुलिस का बेहद मानवीय चेहरा भी सामने आया है. हमारी पुलिस लॉकडाउन में जनजागरूकता लाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी जुटी है.
ताजा मामला रायपुर से है, जहां पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर के एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया है. इसमें पड़ोसियों ने भी पुलिस की मदद की.
दरअसल शहर की जनता कॉलोनी के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश कुमार जोशी का गुरुवार को निधन हो गया. गुढ़ियारी थाना प्रभारी को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक का अंतिम संस्कार किया. मृतक सुरेश कुमार के रिश्तेदार लॉकडाउन की वजह से यहां नहीं पहुंच सके थे. लॉकडाउन में फिलहाल शहर और राज्य की सीमाएं सील हैं.
पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश कुमार की कोई संतान नहीं है. मृतक के साथ सिर्फ उनकी पत्नी रहती थीं, जिसके कारण पत्नी ने ही सुरेश कुमार को मुखाग्नि दी. हालांकि पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार की जानकारी दे दी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे नहीं पहुंच पाए.