रायपुर: रायपुर में पुलिस परिवार प्रदर्शन (Police Family protest raipur) के दौरान पुलिसकर्मियों और महिला पुलिस अफसरों के साथ बदसलूकी की घटना हुई. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने अपना आपा नहीं खोया. सोमवार को पुलिस परिवार की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अपने बच्चों के साथ नेशनल हाईवे पर बैठ गए थे. जिसकी वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी.
पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी जमकर झूमाझटकी हुई. तेलीबांधा थाने की एसआई दिव्या शर्मा के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की. इतना ही नहीं आईपीएस रत्ना सिंह के साथ भी हाथापाई की घटना हुई. इस पूरी घटना पर आईपीएस रत्ना सिंह (ips ratna singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. देखिए उन्होंने इस मुद्दे पर क्या बोला
सवाल: पुलिस परिवार के सदस्यों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. उनकी क्या मांगें थी ?
जवाब: प्रदर्शनकारी सैलरी समेत बहुत सी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शनकारियों को पहले भी बताया गया था कि कोविड की वजह से किसी भी तरह के आंदोलन को करने का आदेश नहीं दिया गया है. क्योंकि राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसके बावजूद ये लोग प्रदर्शन कर रहे थे.
सवाल: प्रदर्शन के दौरान महिला अफसर से मारपीट हुई है. आपके साथ भी दुर्व्यवहार की खबर है. आखिर मामला क्या है?
जवाब: देखिए ये लोग हाईवे जाम कर रहे थे. इसे अलाउ नहीं किया जा सकता. क्योंकि उसी हाईवे पर एंबुलेंस चल रही है. बहुत सी गाड़ियों की आवाजाही है. ऐसे में हाईवे जाम नहीं किया जा सकता. इसलिए हम उन्हें रोक रहे थे और वहां से उन्हें हटा रहे थे. इसी दौरान झूमाझटकी हुई और दुर्व्यवहार भी देखने को मिला. लेकिन मैं इस चीज से खुश हूं कि सभी लोगों ने बहुत ही पेशेंस दिखाया. किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया. किसी ने भी दोबारा पलटवार नहीं किया. ट्रेनिंग सबकी अच्छी है, लेकिन सबने सूझबूझ दिखाई. महिलाएं हैं, चाहे उनका कितना भी गलत एक्शन हो, लेकिन हम अकार्डिंग टू लॉ ही काम करेंगे.
सवाल: महिला अफसर के साथ मारपीट होने के बाद पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है?
जवाब: देखिए, हम उन सबको आइडेंटिफाई कर रहे हैं. सभी पर तो कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हम आइडेंटिफाई करके जिसका एक्शन गलत है. उस पर कार्रवाई कर रहे हैं.
सवाल: अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तारी को लेकर क्या तैयारी है?
जवाब: देखिए इस पर बिल्कुल कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि इस तरह के एक्शन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. डी डी नगर पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. आइडेंटिफाई कर रहे हैं. उसके बाद जल्द ही कार्रवाई करेंगे.