रायपुर: देशभर में घूम-घूम कर तंत्र मंत्र के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का रायपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने महाराष्ट्र से चार ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. इन पर आरोप है कि यह अलग-अलग राज्यों में तंत्र मंत्र और भगवान दिखाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे और सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो जाते थे. इन पर देश के अलग-अलग राज्यों में ठगी के तहत मामला भी दर्ज है. ऐसे में यह रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
बेटे की विपत्ति दूर करने के नाम पर की थी ठगीः पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोल बाजार थाना क्षेत्र में बाजार से एक अप्रैल को जलेबी खरीद कर घर लौट रही महिला लक्ष्मी गुप्ता को बेटे की परेशानी दूर करने की बात कहकर ठगी की थी. ठगी की वारदात के बाद आरोपी महाराष्ट्र की ओर भाग निकले थे. इसी दौरान 4 लोगों में से दो का एक्सीडेंट हो गया. घटना के बाद सभी एक ढाबा में रुके थे. इनके संदिग्ध ठिकानों का जब पता चला पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. रायपुर के अलावा आरोपी ठग गिरोह ने मुगलसराय, सासाराम बिहार, औरंगाबाद में वारदातें कबूल की. वहां की लोकल पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा, 8 आरोपी गिरफ्तार
भेजे गए जेल: पुलिस गिरफ्त में आए शातिर ठग उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी में जोहर अली, शाहिद हुसैन, शहजाद मोहम्मद और समसुद्दीन को जेल भेज दिया गया है. सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शातिर ठग छ्त्तीसगढ़ में अलग अलग जगहों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी वारदात को अंजाम देना कबूला है. सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है.