रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुढ़ियारी इलाके में दबिश देकर बड़ा फड़ पकड़ा है. पुलिस को इलाके में जुआ चलने की शिकायत लगातार मिल रही थी. लेकिन पुलिस मौका की तलाश कर रही थी. पुलिस को रविवार की रात जैसे ही खबर लगी कि देर रात जुए का बड़ा फड़ बैठा है. इसके बाद साइबर सेल की टीम के साथ दबिश देकर 17 जुआरियों को धर दबोचा गया है. पुलिस ने तास पत्ती समेत करीब 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस भवन के कर्मचारी पर चाकू से हमला, जानिए क्या था पूरा मामला
सभी जुआरी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से
साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि गुढ़ियारी इलाके में जुआ का बड़ा फड़ बैठने की सूचना मिली थी. जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक साथ दबिश दी. पुलिस की कार्रवाई में जुआ खेलते कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी 4 लाख 62 हजार 500 रुपये और ताश पत्ती जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र के हैं. सभी के खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.