रायपुर: राजधानी रायपुर के सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात हंगामा करने के आरोप में पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद भिलाई का रहने वाला है, जिसपर देर रात शराब के नशे में कॉलोनी में हंगामा करने का आरोप है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
![raipur-police-arrested-bjp-councilor-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-breaking-cg10001_12052020150328_1205f_1589276008_257.jpg)
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर वार, डेढ़ महीने में 11 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी पीयूष मिश्रा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 26 का पार्षद है. आरोपी के खिलाफ कॉलोनी वासियों रायपुर में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीजेपी पार्षद को देर रात हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Raipur police arrested BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-breaking-cg10001_12052020150328_1205f_1589276008_218.jpg)
![Raipur police arrested BJP councilor for committing uproar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-breaking-cg10001_12052020150328_1205f_1589276008_370.jpg)
महंगे शौक के लिए मोबाइल दुकानों में चोरी करते थे ये नाबालिग चोर, गिरफ्तार
पीयूष मिश्रा को गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 'देर रात कॉलोनीवासियों के साथ आरोपी पीयूष मिश्रा ने मारपीट करने के साथ ही हंगामा किया था, जिससे परेशान होकर कॉलोनी वालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पीयूष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.