ETV Bharat / state

रायपुर: रास्ता खुलने से लोग खुश, ETV भारत को कहा धन्यवाद - रास्ता

तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया था और इसे लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था.

रास्ता खुलने से लोग खुश
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 4:33 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया था और इसे लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद विभाग ने मार्ग को बहाल कर दिया है, जिससे लोग खुश हैं और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.


लोगों ने पुलिस और प्रशासन को भी इसके लिए धन्यवाद दिया है. रोजाना इस रास्ते से डेढ़ लाख लोगों का आना जाना होता था. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. तेलीबांधा से अवंती विहार की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किए जाने पर स्थानीय निवासियों और व्यापारी संघ में नाराजगी थी.

वीडियो


परेशान हो रहे थे लोग
यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे रास्ते से कचना, सद्दू, कविता नगर, गीतांजलि नगर, शंकर नगर, गायत्री नगर, खमारडीह और विजयनगर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ इस बंद मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन से से संपर्क में थे. रोड खुलने के बाद सभी ने खुशी जाहिर की है.

रायपुर: तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने विरोध जताया था और इसे लेकर स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद विभाग ने मार्ग को बहाल कर दिया है, जिससे लोग खुश हैं और ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.


लोगों ने पुलिस और प्रशासन को भी इसके लिए धन्यवाद दिया है. रोजाना इस रास्ते से डेढ़ लाख लोगों का आना जाना होता था. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था. तेलीबांधा से अवंती विहार की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किए जाने पर स्थानीय निवासियों और व्यापारी संघ में नाराजगी थी.

वीडियो


परेशान हो रहे थे लोग
यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे रास्ते से कचना, सद्दू, कविता नगर, गीतांजलि नगर, शंकर नगर, गायत्री नगर, खमारडीह और विजयनगर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ इस बंद मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन से से संपर्क में थे. रोड खुलने के बाद सभी ने खुशी जाहिर की है.

Intro:2803_CG_RPR_RITESH_KHABAR KA ASAR_SHBT

रायपुर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रेलवे क्रॉसिंग का यातायात रोकने पर तेलीबांधा व्यापारी संघ ने जताया था विरोध ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद इसका असर हुआ जिसके लिए अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी इस अवरुद्ध मार्ग को बहाल किए जाने से उनके प्रति भी आभार जताया और लोगों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की रोजाना इस रास्ते से डेढ़ लाख लोगों का आना जाना होता था

गौरतलब हो कि अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ ने एडिशनल एसपी को कुछ दिनों पहले सौंपा था ज्ञापन पहले तेलीबांधा से अवंती विहार की ओर जाने वाले रास्ते को यातायात विभाग द्वारा बंद किए जाने पर स्थानीय निवासियों और व्यापारी संघ में नाराजगी देखने को मिली थी

यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी यह मार्ग कचना सद्दू कविता नगर गीतांजलि नगर शंकर नगर गायत्री नगर खमारडीह और विजयनगर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है अवंती विहार के स्थानीय लोग और व्यापारी संघ इस बंद मार्ग को खुलवाने के लिए लगातार पुलिस और प्रशासन से संपर्क बनाए रखा जिसका यह परिणाम आज देखने को मिला इस रास्ते के खुल जाने से लोगों ने खुशी जाहिर की

बाइट राजकुमार राठी अध्यक्ष अवंती विहार व्यापारी संघ व्हाइट शर्ट
बाइट किशोर नायक व्यापारी अवंती विहार रायपुर लाल शर्ट पहने हुए



Body:2803_CG_RPR_RITESH_KHABAR KA ASAR_SHBT


Conclusion:2803_CG_RPR_RITESH_KHABAR KA ASAR_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.