रायपुर : चीन ने चौथी बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचाया है. ऐसे में राजधानी रायपुर के रहवासियों का कहना है कि, 'जनता को जागरूक होने की जरूरत है और चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए'.
स्थानीय युवाओं ने कहा कि, 'चीन ने मसूद अजहर को बचाया है और पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकी हमले को अंजाम देता रहा है. ऐसे में भारत की जनता को जागरूक होने की जरूरत है चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करना चाहिए और स्वदेशी सामान खरीदना चाहिए'.
उन्होंने कहा कि, 'स्वदेशी सामान खरीदने से देश का पैसा देश में ही रहेगा, जिससे देश की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी'.