ETV Bharat / state

रायपुर : गेटेड कॉलोनी में मिलने वाली सुविधाएं लोगों को कर रही आकर्षित

रायपुर में लोग गेटेड कॉलोनी में रहना पसंद कर रहे हैं. गेटेड कॉलोनी में मिलने वाली सुविधा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लोग अब गली मोहल्ला छोड़ गेटेड कॉलोनी में रहने लगे हैं.

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:25 PM IST

Gated community
गेटेड सोसायटी

रायपुर : राजधानी धीरे-धीरे नगर से महानगर का रूप लेता जा रहा है. जनसंख्या बढ़ने के साथ ही शहर में जगह की कमी भी महसूस होने लगी है. ऐसे में लोग गली मोहल्लों के आलावा गेटेड कॉलोनी में रहने लगे हैं. क्योंकि यहां पर सिक्योरिटी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. रात में लोग बेख़ौफ होकर चैन की नींद सोते हैं.

गेटेड कॉलोनी में मिलने वाली सुविधाएं

अकेले राजधानी रायपुर में लगभग 1500 सोसाइटी होंगे. जहां पर एक-एक सोसाइटी और कॉलोनियों में लगभग 100 से 150 फ्लैट और मकान होंगे. ऐसी जगहों पर रहने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इसमें गार्डन स्वीमिंग पूल, जिम पार्किंग एरिया और शॉपिंग कॉम्पलेक्स के साथ ही सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम होते हैं. इस वजह से भी लोग गेटेड सोसायटी में रहना पसंद करते हैं.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में सुरक्षा व्यवस्था

गेटेड सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गेटेड सोसायटी में सुरक्षा गार्डों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं गए हैं. ताकि सुरक्षा मजबूत रहे. यहां के रहवासी बेखौफ होकर कहीं भी आना-जाना आसानी से कर सकते हैं. चोरी या फिर किसी तरह के अपराध घटित होने पर इसकी सूचना गेटेड सोसायटी में आसानी से मिल जाती है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में पार्किंग व्यवस्था

पढ़ें : छोटे कंधे पर बड़े सपने: धमतरी में धमाल मचाने वाला राजू बैंड

गेटेड सोसायटी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित
गेटेड सोसायटी में विशेषकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है. इसमें सेल्समैन, फेरीवाले या फिर कोरियर वालों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. गेटेड सोसायटी में रहने वाले लोगों के परिजन दोस्त, यार या फिर रिश्तेदार आते हैं तो सुरक्षा गार्ड पूरी तस्दीक करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति देते हैं.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय

कवर्ड कैंपस की वजह से लोगों का बढ़ा रुझान

गेटेड समुदाय का दूसरा पहलू यह भी है कि अब लोग ट्रैफिक के शोरगुल और प्रदूषण से दूरी चाहते हैं. ऐसे में लोगों का ध्यान गेटेड समुदाय की ओर आकर्षित हो रहा है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गेटेड कॉलोनी और सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से यहां पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाती है. जो दिन और रात चौबीसों घंटे गेट पर पहरा देते हैं. रात 11 बजे किसी से मिलने कोई अंजान व्यक्ति आता है तो उन्हें गेट से ही वापस भेज दिया जाता है. उसे मिलने के लिए सुबह का समय दे दिया जाता है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय

वाहनों में लगे स्टिकर से पहचान

गेटेड समुदाय में रहने वाले लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों में पहचान के लिए एक अलग तरह का स्टीकर लगाया जाता है. इससे सुरक्षा गार्ड गेटेड सोसायटी में रहने वाले लोगों की आसानी से पहचान की जाती है. इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाता है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय

रायपुर : राजधानी धीरे-धीरे नगर से महानगर का रूप लेता जा रहा है. जनसंख्या बढ़ने के साथ ही शहर में जगह की कमी भी महसूस होने लगी है. ऐसे में लोग गली मोहल्लों के आलावा गेटेड कॉलोनी में रहने लगे हैं. क्योंकि यहां पर सिक्योरिटी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. रात में लोग बेख़ौफ होकर चैन की नींद सोते हैं.

गेटेड कॉलोनी में मिलने वाली सुविधाएं

अकेले राजधानी रायपुर में लगभग 1500 सोसाइटी होंगे. जहां पर एक-एक सोसाइटी और कॉलोनियों में लगभग 100 से 150 फ्लैट और मकान होंगे. ऐसी जगहों पर रहने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इसमें गार्डन स्वीमिंग पूल, जिम पार्किंग एरिया और शॉपिंग कॉम्पलेक्स के साथ ही सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम होते हैं. इस वजह से भी लोग गेटेड सोसायटी में रहना पसंद करते हैं.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में सुरक्षा व्यवस्था

गेटेड सोसायटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गेटेड सोसायटी में सुरक्षा गार्डों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं गए हैं. ताकि सुरक्षा मजबूत रहे. यहां के रहवासी बेखौफ होकर कहीं भी आना-जाना आसानी से कर सकते हैं. चोरी या फिर किसी तरह के अपराध घटित होने पर इसकी सूचना गेटेड सोसायटी में आसानी से मिल जाती है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में पार्किंग व्यवस्था

पढ़ें : छोटे कंधे पर बड़े सपने: धमतरी में धमाल मचाने वाला राजू बैंड

गेटेड सोसायटी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित
गेटेड सोसायटी में विशेषकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है. इसमें सेल्समैन, फेरीवाले या फिर कोरियर वालों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. गेटेड सोसायटी में रहने वाले लोगों के परिजन दोस्त, यार या फिर रिश्तेदार आते हैं तो सुरक्षा गार्ड पूरी तस्दीक करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति देते हैं.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय

कवर्ड कैंपस की वजह से लोगों का बढ़ा रुझान

गेटेड समुदाय का दूसरा पहलू यह भी है कि अब लोग ट्रैफिक के शोरगुल और प्रदूषण से दूरी चाहते हैं. ऐसे में लोगों का ध्यान गेटेड समुदाय की ओर आकर्षित हो रहा है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गेटेड कॉलोनी और सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से यहां पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाती है. जो दिन और रात चौबीसों घंटे गेट पर पहरा देते हैं. रात 11 बजे किसी से मिलने कोई अंजान व्यक्ति आता है तो उन्हें गेट से ही वापस भेज दिया जाता है. उसे मिलने के लिए सुबह का समय दे दिया जाता है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय

वाहनों में लगे स्टिकर से पहचान

गेटेड समुदाय में रहने वाले लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों में पहचान के लिए एक अलग तरह का स्टीकर लगाया जाता है. इससे सुरक्षा गार्ड गेटेड सोसायटी में रहने वाले लोगों की आसानी से पहचान की जाती है. इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाता है.

Raipur people like to live in gated community
गेटेड समुदाय
Last Updated : Jan 16, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.