रायपुर : राजधानी रायपुर की भैरो सोसाइटी पचपेड़ी नाका के पास एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बावजूद न तो इलाके को सील किया गया है और न ही सैनिटाइज किया गया है. लोगों का आरोप ऐसे स्थिति में भी लापरवाही बरती जा रही है, जबकि रोज लोगों का इसी क्षेत्र में लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
भैरो सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमित को सोसाइटी में मिले आज तीन दिन हो चुके हैं, इसके बावजूद किसी तरह कि कार्रवाई नहीं की जा रही है. ज्यादातर लोग खुल कर इस बात का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. उन लोगों को भी अपनी और अपने बच्चो की चिंता सता रही है. कोरोना संक्रमण के प्रति शासन की उदासीनता लोगों को समझ नहीं आ रही है. लोग शासन से सिर्फ प्रार्थना कर रहे हैं कि, इस सोसाइटी के लोगों को बचाने के लिए शासन उचित कार्रवाई करे.
पढ़ें :यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
क्या कहते हैं नियम
- पूरे देश और राज्य में कही भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शासन और प्रशासन अलर्ट हो जाता है. कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे वयक्ति तक न पहुंचे इसके लिए शासन की ओर से गाइड लाइन तैयार की गई है.
- जहां संक्रमित व्यक्ति मिलता है, उस जगह से कम से कम 200 मीटर का एरिया सील किया जाता है और आस-पास के लोगों का भी सैम्पल लेकर कोरोना टेस्टिंग की जाती है.
- उस क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उस स्थान को कंटेंमेंट जोन घोषित किया जाता है, जिससे कि लोग सावधान हो जाएं.
- बाहरी किसी भी व्यक्ति को कॉलोनी में आना वर्जित हो जाता है. साथ ही बेरिकेट्स लगाकर एरिया को सील किया जाता है. ताकि औरों को संक्रमण से बचाया जा सके.