रायपुर: लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने चार चार सिलेंडर की अर्थी निकाली. टमाटर, तेल और सब्जियों से सजी सिलेंडर की अर्थी पर लेटकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की है. उन्होंने मोदी सरकार पर चौतरफा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है.
सिलेंडर की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन: कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूरे देश में महंगाई चरम पर है. खाने पीने की चीज और पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा विरोध प्रदर्शन हुआ है. इसलिए हमने महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली. चार चार सिलेंडर पर अर्थी सजाई. उसके ऊपर प्रतीकात्म स्वरूप जिंदा आदमी को लिटाया. फिर विरोध प्रदर्शन किया गया.
बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने विरोध में लिया हिस्सा: कांग्रेस ने रायपुर के खामतराई इलाके में इस विरोध प्रदर्शन को किया. यहां चार-चार सिलेंडर पर दो अर्थियां सजाई गई, जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता लेटे हुए थे. इनके आसपास खाने पीने की चीजें मसलन टमाटर, सब्जी और रिफाइन आयल की बोतल सहित अन्य चीजें मौजूद थी. यह सारे सामान महंगाई के विरोध को प्रदर्शित करने के लिए रखे गए थे. इस विरोध प्रदर्शन के जरिए लगातार कांग्रेस नेता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, टमाटर और सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आज पीएम मोदी मन की बात कह रहे हैं. लेकिन महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा, जनता की बात कोई सुन नहीं रहा. ये प्रदर्शन नहीं बल्कि आम आदमी की एक मार्मिक अपील है कि महंगाई कम की जाए. -विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक
एलपीजी सिलेंडर की क्यों सजाई अर्थी: गैस सिलेंडर की अर्थी सजाने के मामले में विकास उपाध्याय ने कहा कि लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे. रोजमर्रा की जरूरतों के सामान नहीं खरीद पा रहे. टमाटर समेत कई सब्जियां महंगी हो गई हैं. प्रदेश में आज बीजेपी के नेता पंडाल में पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं. लेकिन लोगों के मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है.
"बीजेपी ने किया पलटवार, पेट्रोल डीजल पर बघेल सरकार टैक्स करे कम": महंगाई पर अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन के मामले में बीजेपी ने बघेल सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने पेट्रोल,डीजल पर सरकार से टैक्स कम करने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि सब्जी सहित दिनचर्या की चीजों की भी इनकी जिम्मेदारी है.
"जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो बार कमी की. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 15 रुपये कम किए गए. लेकिन राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं की. विकास उपाध्याय को यह अर्थी लेकर मुख्यमंत्री के पास जाना चाहिए और उनसे मांग करनी चाहिए कि, जो केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के मूल्यों में कमी की है टैक्स कम किया है उसे प्रदेश में भी कम करें"- अनुराग अग्रवाल , मीडिया सह प्रभारी, भाजपा, छत्तीसगढ़
महंगाई के विरोध करते हुए जहां कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं भाजपा के भी अपने तर्क हैं. अब देखना होगा कि महंगाई पर राजनीति क्या नया मोड़ लेती है.