ETV Bharat / state

Unique Book Fair In Raipur: अनोखा बुक फेयर, यहां दाम पर नहीं तौल कर बेची जा रहीं वर्ल्ड क्लास राइटर्स की बुक - Book of world class writers being sold by weight

Unique Book Fair In Raipur रायपुर में अनोखा बुक फेयर का आयोजन किया गया है.इस पुस्तक मेले की खास बात ये है कि मेले में वर्ल्ड क्लास राइटर्स की महंगी किताबें सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं.इस पुस्तक मेले का आयोजन करने वाली कंपनी ने तीसरी बार रायपुर में बुक फेयर लगाया है.

Unique Book Fair In Raipur
कम कीमत में मिल रहीं कीमती किताबें
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:30 PM IST

रायपुर : राजधानी में अनोखे बुक फेयर की शुरुआत हुई है. इस पुस्तक मेले का नाम है ड्रीम बुक फेयर.इस बुक फेयर की खास बात ये है कि यहां मिलने वाली किताबें एमआरपी रेट में नहीं बेची जाती.बल्कि किताबों को वजन के हिसाब से बेचा जाता है. यही कारण है कि इस अनोखे बुक फेयर में युवाओं के साथ-साथ बुक लवर्स की भीड़ लगी हुई है.इस ड्रीम बुक फेयर में ऐसी किताबों का संकलन रखा गया है जो आसानी से नहीं मिलती.



बुक माफिया कंपनी ने किया आयोजन : इस बुक फेयर में फिक्शनल, नॉनऱफिक्शनल,मोटिवेशनल और जनरल कैटेगिरी की किताबों का अंबार है. ऑर्गेनाइजर की माने तो इस बुक फेयर में 3 लाख से ज्यादा किताबों का संकलन किया गया है. दिल्ली बेस्ड बुक माफिया कंपनी इस पुस्तक मेले को तीसरी बार छ्त्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है. बुक माफिया भारत के कई राज्यों में इसी तरह का बुक फेयर आयोजित कर चुकी है.इन किताबों को विदेश से इंपोर्ट करके सस्ते दामों में भारतीयों को उपलब्ध कराया जाता है.

हमारी टीम में 7 से 8 लोग हैं. जो हर साल रायपुर में बुक फेयर मेले का आयोजन कराते हैं. रायपुर में हमें लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है.हम यह किताबें लंदन से इंपोर्ट करते हैं. जो हमे वेट के हिसाब से होलसेल में रेट मिलते हैं. इस मेले में डेली तीन से चार हजार लोग किताब खरीदने आते हैं. पहले दिन 2 टन से ज्यादा किताबें सेल हो चुकी हैं. -जितेंद्र सिंह, ऑनर बुक माफिया

एक ही छत के नीचे वर्ल्ड क्लास बुक्स : बुक फेयर में ज्यादातर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है.किफायती कीमत में वर्ल्ड क्लास राइटर्स की बुक आसानी ने उपलब्ध हो रही है.यही वजह है कि रायपुरवासी इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते. बुक फेयर में किताब लेने आए प्रकाश मगरिया के मुताबिक आदमी जिंदगी में हमेशा सीखते रहता हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसीलिए बुक एक माध्यम है जो कि इंसान के नॉलेज को बढ़ाता है.वहीं अन्य ग्राहकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया बुक फेयर के लिए दी है.

यहां का बुक कलेक्शन तो अच्छा है. लेकिन मुझे जो बुक्स चाहिए थी. वह मुझे यहां नहीं मिली है. बाकी काफी सारी बुक्स का कलेक्शन हैं. -सिद्धि, ग्राहक

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर पहुंचे

यहां पर बुक कलेक्शन काफी अच्छा है. लेकिन अगर आप सुबह 11:00 बजे आएंगे तो आपको काफी सारी बुक मिलेंगी. शाम तक यहां पर ज्यादा वैरायटी नहीं बचती. -दीपक, ग्राहक

कम कीमत में कीमती किताबें : इस बुक मेले में विदेशी लेखकों की किताबें आसानी से उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत काफी कम है. यदि कोई इन्हीं किताबों को दूसरी दुकानों से लेना चाहे तो उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी. ऐसे में सिर्फ वजन के हिसाब के अच्छी किताबें एक ही छत के नीचे मिलना गोल्डन चांस से कम नहीं है. इस मेले में आपको लोकप्रिय लेखक डेन ब्राउन, डेनियल स्टील जेफरी, स्टीफन किंग, जेके रॉलिंग, जो जो मोयस, मार्टिन की किताबें आसानी से मिल जाएंगी. इन लोकप्रिय लेखकों की किताबों को 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आप ले सकते हैं.

रायपुर : राजधानी में अनोखे बुक फेयर की शुरुआत हुई है. इस पुस्तक मेले का नाम है ड्रीम बुक फेयर.इस बुक फेयर की खास बात ये है कि यहां मिलने वाली किताबें एमआरपी रेट में नहीं बेची जाती.बल्कि किताबों को वजन के हिसाब से बेचा जाता है. यही कारण है कि इस अनोखे बुक फेयर में युवाओं के साथ-साथ बुक लवर्स की भीड़ लगी हुई है.इस ड्रीम बुक फेयर में ऐसी किताबों का संकलन रखा गया है जो आसानी से नहीं मिलती.



बुक माफिया कंपनी ने किया आयोजन : इस बुक फेयर में फिक्शनल, नॉनऱफिक्शनल,मोटिवेशनल और जनरल कैटेगिरी की किताबों का अंबार है. ऑर्गेनाइजर की माने तो इस बुक फेयर में 3 लाख से ज्यादा किताबों का संकलन किया गया है. दिल्ली बेस्ड बुक माफिया कंपनी इस पुस्तक मेले को तीसरी बार छ्त्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है. बुक माफिया भारत के कई राज्यों में इसी तरह का बुक फेयर आयोजित कर चुकी है.इन किताबों को विदेश से इंपोर्ट करके सस्ते दामों में भारतीयों को उपलब्ध कराया जाता है.

हमारी टीम में 7 से 8 लोग हैं. जो हर साल रायपुर में बुक फेयर मेले का आयोजन कराते हैं. रायपुर में हमें लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है.हम यह किताबें लंदन से इंपोर्ट करते हैं. जो हमे वेट के हिसाब से होलसेल में रेट मिलते हैं. इस मेले में डेली तीन से चार हजार लोग किताब खरीदने आते हैं. पहले दिन 2 टन से ज्यादा किताबें सेल हो चुकी हैं. -जितेंद्र सिंह, ऑनर बुक माफिया

एक ही छत के नीचे वर्ल्ड क्लास बुक्स : बुक फेयर में ज्यादातर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है.किफायती कीमत में वर्ल्ड क्लास राइटर्स की बुक आसानी ने उपलब्ध हो रही है.यही वजह है कि रायपुरवासी इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते. बुक फेयर में किताब लेने आए प्रकाश मगरिया के मुताबिक आदमी जिंदगी में हमेशा सीखते रहता हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसीलिए बुक एक माध्यम है जो कि इंसान के नॉलेज को बढ़ाता है.वहीं अन्य ग्राहकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया बुक फेयर के लिए दी है.

यहां का बुक कलेक्शन तो अच्छा है. लेकिन मुझे जो बुक्स चाहिए थी. वह मुझे यहां नहीं मिली है. बाकी काफी सारी बुक्स का कलेक्शन हैं. -सिद्धि, ग्राहक

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर पहुंचे

यहां पर बुक कलेक्शन काफी अच्छा है. लेकिन अगर आप सुबह 11:00 बजे आएंगे तो आपको काफी सारी बुक मिलेंगी. शाम तक यहां पर ज्यादा वैरायटी नहीं बचती. -दीपक, ग्राहक

कम कीमत में कीमती किताबें : इस बुक मेले में विदेशी लेखकों की किताबें आसानी से उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत काफी कम है. यदि कोई इन्हीं किताबों को दूसरी दुकानों से लेना चाहे तो उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी. ऐसे में सिर्फ वजन के हिसाब के अच्छी किताबें एक ही छत के नीचे मिलना गोल्डन चांस से कम नहीं है. इस मेले में आपको लोकप्रिय लेखक डेन ब्राउन, डेनियल स्टील जेफरी, स्टीफन किंग, जेके रॉलिंग, जो जो मोयस, मार्टिन की किताबें आसानी से मिल जाएंगी. इन लोकप्रिय लेखकों की किताबों को 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आप ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.