रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं ली.इस दौरान प्रियंका गांधी ने कई सारी घोषणाएं भी की हैं. जिन्हें लेकर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. प्रियंका गांधी के संभावित घोषणाओं को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम सब एक सोच को लेकर चल रहे लोगों को घोषणा पत्र का इंतजार है. पिछले
चुनाव में हमने कई घोषणाएं की थी.एक-एक करके सब घोषणाओं को हाईकमान से अनुमति लेने के बाद पूरा किया गया था.इस बार भी ऐसा ही होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के राहुल गांधी से हिसाब मांगने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा हम हिसाब देने ही लोगों के बीच में जा रहे हैं. बहुत महत्वपूर्ण चीजें हमने की हैं. जिन बातों की घोषणाएं नहीं की, वो भी पूरा कर रहे. इसके अलावा अरुण साव के बयान पर टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है.आपको बता दें कि अरुण साव ने कहा था कि जहां कांग्रेस के नेता जा रहे हैं वहां उन्हें जनता दौड़ा रही है.इसी के डर से घोषणाएं कर रहे हैं.
''सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुझे 5 साल हो गए. अभी तक किसी ने नहीं दौड़ाया. अरुण साव को कौन दिख गया, जिन्हें दौड़ाया जा रहा.''-टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम छग
किसान कांग्रेस सरकार से हैं खुश : वहीं राहुल गांधी के आम जनता को परेशान करने वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि किसानों ने राहुल गांधी को खुलकर अपनी बातें बताई. राहुल ने किसानों से भाव पूछा, उन्होंने सभी बातें साझा की. किसानों ने बताया कि अब वे कर्ज से मुक्त हैं. उनके पास कोई कर्ज नहीं, धान के सही दाम उन्हें मिल रहे हैं.