रायपुर: नवा रायपुर में बाइक से स्टंट करने की खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती है. ऐसा ही कुछ एक वीडियो में देखने को मिला, जिसमें युवक ने बाइक में स्टंट करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था. जिस युवक ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया था, बुधवार को रायपुर यातायात पुलिस ने उस युवक पर मोटरयान अधिनियम के तहत 4300 रुपए का जुर्माना वसूला है.
रायपुर के ट्रैफिक एडिशनल एसपी सचिंद्र कुमार चौबे के निर्देश पर बुधवार की को युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. उक्त वाहन पर स्टंट करने वाले युवक को मोटरयान अधिनियम के तहत ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के मामले में दोषी पाया गया है. जिसके बाद प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी कामता प्रसाद दीवान द्वारा बाइक पर स्टंट करने वाले युवक की पतासाजी कर जुमाना लगाया. युवक पर रायपुर पुलिस कुल 4300 रुपये का जुर्माना लगाया है.
"एक युवक बाइक पर स्टंट करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था. जिसके रायपुर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पतासाजी की और युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटरयान अधिनियम के तहत 4300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. युवक को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेगा." - कामता प्रसाद दीवान, डीएसपी, यातायात प्रभारी
बाइक में स्टंट करने का यह पहला मामला नहीं है. रायपुर में कई बार युवकों और स्कूली बच्चों द्वारा बाइक या स्कूटी पर स्टंट कर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने का मा मला सामने आ चुका है. कई वीडियो पर तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पतासाजी कर वाहन मालिको पर जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है. बावजूद इसके स्टंटबाजों में पुलिस का खौफ न के बराबर दिखाई दे रहा है.