ETV Bharat / state

Surya Gochar 2023: आज सूर्य करेंगे कन्या राशि में गोचर, कौन सी राशि वाले होंगे मालामाल, जानिए - सभी ग्रहों के अधिपति सूर्य

Surya Gochar 2023 सभी ग्रहों के अधिपति सूर्य आज कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका विभिन्न राशियों पर अच्छा-बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. तो आइये जानें, सूर्य के कन्या गोचर का किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. Raipur News

Surya Gochar 2023
सूर्य गोचर 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 2:33 PM IST

आज सूर्य करेंगे कन्या राशि में गोचर

रायपुर: सूर्य एक तेजस्वी, ओजस्वी और शक्तिशाली ग्रह माना गया है. यह ग्रह अपने आप में ग्रहों के अधिपति के रूप में जाने जाते हैं. सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं. इसके साथ ही जीवन की उत्पत्ति और विकास में भी सूर्य का विशेष महत्व है. वहीं सूर्य 17 सितंबर को 365 दिनों बाद कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस ज्योतिषिय घटना का सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशियों के जातकों को सूर्य का कन्या में आगमन उन्हें मालामाल बनाएगा, सरकारी प्रतिष्ठा दिलाएगा और उनके रुके हुए कार्य सिद्ध होंगे. वहीं कुछ राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:

  1. मेष राशि: समय अनुकूल है. सकारात्मकता से लाभ मिलेगा. पुरुषार्थ करते रहेंगे, तो शत्रुओं पर विजय मिलेगी. धन की कमी नहीं होगी, पैसा पर्याप्त रूप से मिलेगा.
  2. धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए भी अनुकूल समय आ गया है. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सरकार से सहयोग मिलेगा. कार्य सिद्ध होंगे और नूतनता लाभकारी होगी. पुराने काम बनेंगे और धन प्राप्त होगा.
  3. वृश्चिक राशि: कार्य में सफलता की संभावना है. मित्र और दोस्त आदि का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.
  4. मकर राशि: पिता का सहयोग मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे. धार्मिक आस्था से आपके कार्य सिद्ध होंगे. सृजनशील रहे और पिता की सेवा करें.
Mercury Transiting In Leo: सिंह राशि में बुध का आगमन, इन राशियों के लिए होगा वरदान, इन्हें झेलनी पड़ सकती हैं बड़ी परेशानी
Mangal Gochar 2023: डेढ़ साल बाद मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन दो राशियों के जातक होंगे मालामाल, जानिए
Surya Sankranti 2023: आज सूर्य करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, किन राशियों में कैसा रहेगा प्रभाव, जानिए

इन राशियों के लिए भी सूर्य देवता पक्षकारी होकर सामने आएंगे:

  1. वृषभ राशि: ज्ञान अर्जन बढ़ेगा और चिंतन से लाभ मिलेगा. मेहनत से कार्य सिद्ध होंगे. कार्य हेतु लगे रहे.
  2. मिथुन राशि: मातृ पक्ष की सेवा का अवसर मिलेगा. माता से संबंध सुधार के योग. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. यात्रा से आपको लाभ मिलेगा.
  3. कर्क राशि: स्वयं का पराक्रम, स्वयं का साहस आपका साथ देंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. श्रम से कार्य सिद्ध होंगे.
  4. सिंह राशि: परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहें और सरल रहे. उदारता लाभ दिलाएगा. आर्थिक योग कुछ अनुकूल रहेंगे.
  5. कन्या राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. सीखने जानने और प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा. नए अनुभव लाभ मिलेगा.
  6. मीन राशि: जीवनसाथी और मित्रों का साथ-सहयोग मिलेगा. नए अनुबंध हो सकते हैं, इसलिए समझदारी से कार्य करें. घर में अच्छा वातावरण बनाकर रखें.

इन राशि वाले जातकों को बरतनी होगी सतर्कता:

तुला राशि: सूर्य ग्रह तुला राशि के लिए उपयुक्त नहीं है. सूर्य चालीसा गायत्री मंत्र का जाप पाठ करने से और सूर्य को अर्ध देने से तुला एवं कुंभ राशि के जातकों को कुछ राहत मिल सकती है. तुला राशि आय से अधिक व्यय होगा. इसलिए सावधानी से खर्च करें. आर्थिक लाभ कम हो सकता है. किसी पर भी भरोसा ना करें. धन संबंधी चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपयश के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी से रहे.

कुंभ राशि: स्वास्थ्य संबंधी कोई भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है. पूरी समझदारी से स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वर्जिश व्यायाम योग आदि का पालन करें. चिकित्सा की सलाह की अपेक्षा ना करें. वाहन बहुत धीमी चलाएं. रात्रि की यात्रा को टालें.

आज सूर्य करेंगे कन्या राशि में गोचर

रायपुर: सूर्य एक तेजस्वी, ओजस्वी और शक्तिशाली ग्रह माना गया है. यह ग्रह अपने आप में ग्रहों के अधिपति के रूप में जाने जाते हैं. सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं. इसके साथ ही जीवन की उत्पत्ति और विकास में भी सूर्य का विशेष महत्व है. वहीं सूर्य 17 सितंबर को 365 दिनों बाद कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस ज्योतिषिय घटना का सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशियों के जातकों को सूर्य का कन्या में आगमन उन्हें मालामाल बनाएगा, सरकारी प्रतिष्ठा दिलाएगा और उनके रुके हुए कार्य सिद्ध होंगे. वहीं कुछ राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:

  1. मेष राशि: समय अनुकूल है. सकारात्मकता से लाभ मिलेगा. पुरुषार्थ करते रहेंगे, तो शत्रुओं पर विजय मिलेगी. धन की कमी नहीं होगी, पैसा पर्याप्त रूप से मिलेगा.
  2. धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए भी अनुकूल समय आ गया है. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सरकार से सहयोग मिलेगा. कार्य सिद्ध होंगे और नूतनता लाभकारी होगी. पुराने काम बनेंगे और धन प्राप्त होगा.
  3. वृश्चिक राशि: कार्य में सफलता की संभावना है. मित्र और दोस्त आदि का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे.
  4. मकर राशि: पिता का सहयोग मिलेगा. यात्रा के योग बनेंगे. धार्मिक आस्था से आपके कार्य सिद्ध होंगे. सृजनशील रहे और पिता की सेवा करें.
Mercury Transiting In Leo: सिंह राशि में बुध का आगमन, इन राशियों के लिए होगा वरदान, इन्हें झेलनी पड़ सकती हैं बड़ी परेशानी
Mangal Gochar 2023: डेढ़ साल बाद मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन दो राशियों के जातक होंगे मालामाल, जानिए
Surya Sankranti 2023: आज सूर्य करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, किन राशियों में कैसा रहेगा प्रभाव, जानिए

इन राशियों के लिए भी सूर्य देवता पक्षकारी होकर सामने आएंगे:

  1. वृषभ राशि: ज्ञान अर्जन बढ़ेगा और चिंतन से लाभ मिलेगा. मेहनत से कार्य सिद्ध होंगे. कार्य हेतु लगे रहे.
  2. मिथुन राशि: मातृ पक्ष की सेवा का अवसर मिलेगा. माता से संबंध सुधार के योग. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. यात्रा से आपको लाभ मिलेगा.
  3. कर्क राशि: स्वयं का पराक्रम, स्वयं का साहस आपका साथ देंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. श्रम से कार्य सिद्ध होंगे.
  4. सिंह राशि: परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहें और सरल रहे. उदारता लाभ दिलाएगा. आर्थिक योग कुछ अनुकूल रहेंगे.
  5. कन्या राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. सीखने जानने और प्रशिक्षण से लाभ मिलेगा. नए अनुभव लाभ मिलेगा.
  6. मीन राशि: जीवनसाथी और मित्रों का साथ-सहयोग मिलेगा. नए अनुबंध हो सकते हैं, इसलिए समझदारी से कार्य करें. घर में अच्छा वातावरण बनाकर रखें.

इन राशि वाले जातकों को बरतनी होगी सतर्कता:

तुला राशि: सूर्य ग्रह तुला राशि के लिए उपयुक्त नहीं है. सूर्य चालीसा गायत्री मंत्र का जाप पाठ करने से और सूर्य को अर्ध देने से तुला एवं कुंभ राशि के जातकों को कुछ राहत मिल सकती है. तुला राशि आय से अधिक व्यय होगा. इसलिए सावधानी से खर्च करें. आर्थिक लाभ कम हो सकता है. किसी पर भी भरोसा ना करें. धन संबंधी चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपयश के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी से रहे.

कुंभ राशि: स्वास्थ्य संबंधी कोई भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है. पूरी समझदारी से स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वर्जिश व्यायाम योग आदि का पालन करें. चिकित्सा की सलाह की अपेक्षा ना करें. वाहन बहुत धीमी चलाएं. रात्रि की यात्रा को टालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.