रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. हर क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांगों को चुनाव से पहले बुलंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो अपनी मांगे पूरी न होने पर चुनाव के बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी है. इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ सरपंच संघ ने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की सोची है. संघ ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही संघ ने पांचो संभाग में दो-दो संभावित प्रत्याशी भी तय कर लिए हैं.
सरपंच संघ लंबित मांगों को लेकर आवाज करेगा बुलंद: संघ की मानें तो विधानसभा के 10 सीटों पर किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सरपंच संघ के मुताबिक सरपंच विधानसभा चुनाव में विजयी होता है, तो विधानसभा में सरपंच संघ की लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेगा. सरपंचों के सामने विधानसभा चुनाव में विधायक बनने की होड़ लगी हुई है.
फिलहाल किसी पार्टी से कोई बातचीत नहीं हुई: इस बारे में छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने बताया कि, "सभी संभागों में विधानसभा चुनाव लड़े जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. किसी भी राजनीतिक पार्टी, जो छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखती है. ऐसी पार्टी से सरपंच संघ के 10 प्रत्याशियों को टिकट मिलता है तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अब तक सरपंच संघ की ओर से किसी भी राजनीतिक पार्टी से विधानसभा टिकट को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है."
छत्तीसगढ़ के सरपंच भाजपा से नाराज ! |
सरपंच संघ पीएम को सौंपेगा ज्ञापन, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन |
Rajnandgaon: पेयजल की समस्या को लेकर सरपंच संघ ने पीएचई कार्यालय का किया घेराव |
जीत में पूरी ताकत लगा देंगे सरपंच: वहीं, सरपंच बसंत पटेल ने बताया कि "पूरे प्रदेश में 11664 सरपंच हैं. सरपंच को विधानसभा के प्रत्याशी का टिकट मिलता है तो, पूरे प्रदेश भर के सरपंच उसकी जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. सरपंच संघ अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर कई बार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक सरपंचों की मांग और समस्याओं को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, इसे लेकर भी सरपंच संघ खासा नाराज है."
10 सरपंचों का हुआ चयन: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 11664 सरपंच हैं. इन सरपंचों में विधायक बनने की होड़ लगी हुई है. संघ की ओर से जानकारी दी गई है कि चाहे आम आदमी पार्टी हो, बहुजन समाज पार्टी हो, भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी हो. किसी भी पार्टी से अगर सरपंचों को टिकट मिलता है, तो वो चुनाव लड़ेंगे.संघ ने विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी का चयन किया है. सभी संभागों में दो-दो प्रत्याशियों का चयन किया गया है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में इन सरपंचों की मांगों पर अमल किया जाता है या नहीं.