ETV Bharat / state

RNA Virus Effect: फ्लू के बाद लोगों में बढ़ रही कमजोरी और भूख न लगने की समस्या, जानिए वजह - सीजनल वायरस

RNA Virus Effect मौसम में उतार चढ़ाव के बीच लोगों में एक वायरस पैर पसार रहा है. इस वायरस की आज हम चर्चा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इससे प्रभावित मरीजों के ठीक होने के बाद भी उनमें कमजोरी तेजी से बढ़ती दिख रही है. अन्य वायरस से होने वाली बीमारियों के बाद होने वाली कमजोरी से भी दो गुना असर इसका दिख रहा है.

RNA Virus Effect
भूख न लगने की समस्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 1:00 PM IST

आरएनए वायरस से प्रभावित मरीज को होती है कमजोरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में डेंगू ने हाल ही में अपना विकराल रूप दिखाया था. डेंगू के साथ अन्य बीमारियों ने भी लोगों जोर पकड़ लिया है. लोगों को सर्दी जुकाम के साथ-साथ लंबे समय से बुखार का सामना करना पड़ रहा है. इन सबसे उभरने के बाद भी अब लोगों में एक गंभीर समस्या नजर आ रही है, वह है कमजोरी की. यह कोई ऐसी वैसी कमजोरी नहीं है, इसका असर अन्य वायरस से होने वाली बीमारियों के बाद वाली कमजोरी से भी दो गुना और ज्यादा समय तक असर दिख रहा है.

क्या है कमजोरी बढ़ने की वजह? : डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर आरएल खरे ने इस कमजोरी के बारे में जानकारी दी है. कोविड वायरस की तरह ही यह सीजनल वायरस है, जिसका नाम आरएनए वायरस है. यह भी अपने साइकिल में चलता है और यह वायरस अपना रूप भी चेंज करता है. कई बार ऐसा होता है कि छोटे-छोटे म्यूटेशन होकर या बड़ा म्यूटेशन बन जाता है और अपना रूप बदल लेता है. कई बार ऐसा होता है कि इस बीमारी की तीव्रता बढ़ जाती है. सीजनल फ्लू में मोस्टली ऐसा होता है कि लोग बहुत ज्यादा बीमार पड़ते हैं और बहुत ज्यादा फीवर बढ़ जाती है, जिससे वीकनेस भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है."

शरीर में पड़ रहा इस वायरस का असर : डॉक्टर आरएल खरे के अनुसार, इस सीजन का जो फ्लू है, उसमें यह देखने को मिला है कि एक तो फीवर बहुत ज्यादा तेजी के साथ लोगों में फैल रहा है. 104, 105 डिग्री तक बुखार लोगों को हो रहा है. सामान्य तौर पर फीवर दो से तीन दिन में कंट्रोल हो जाता है, लेकिन यह फीवर 5 से 7 दिन तक लोगों में दिखाई पड़ रहा है. फीवर ठीक होने के बाद भी खांसी और सर्दी लंबे समय तक चल रही है. वहीं वीकनेस जो है, वह दो हफ्ते तक रहती है. कुछ लोगों में कमजोरी 10 से 15 दिन तक भी देखने को मिल रही है.

ऑफिस में नींद आती है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि आप हैं गंभीर बीमारी के शिकार
सावधान! एसिडिटी को न करें नजरअंदाज, लापरवाही दे सकती है कैंसर को न्योता
Conjunctivitis Spreading: एडिनोवायरस और स्टेफिलो कोकस बैक्टीरिया के कारण ज्यादा फैल रहा कंजेक्टिवाइटिस, सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

किन लोगों को रही ज्यादा परेशानी: कमजोरी देखने को सबसे ज्यादा उन लोगों में मिल रही है, जो फ्लू, कफ, कोल्ड के बाद भी लगातार काम कर रहे हैं. यदि आपको बुखार या इस वायरस से पीड़ित हैं, तो उसमें आप तीन से पांच दिन का आराम लीजिए. जो दवाइयां आपको आपके डॉक्टर ने बुखार कंट्रोल करने के लिए दी है, उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें. पानी की मात्रा संतुलित रखें. यदि इसके बाद भी लोगों में भूख की मात्रा कम होती दिख रही है, तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से कोई ऐपेटाइजर सिरप ले सकते हैं या अपने घर का बना पसंद का हेल्दी खाना खा सकते हैं.

RNA Virus Effect in patients weakness
आरएनए वायरल फ्लू के बाद लोगों में बढ़ रही कमजोरी

आरएनए वायरस से ठीक होने के बाद दिखने वाले लक्षण:

  1. पाचन में समस्या और उल्टियां होना.
  2. सामान्य अवस्था में भी पूरे शरीर में पसीने आना.
  3. सर में दर्द बने रहने की समस्या.
  4. डिहाइड्रेशन की समस्या होना.
  5. लम्बे समय तक बेचैनी महसूस होना.
  6. भूख न लगने की समस्या होना.

बता दें कि, डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय में रोजाना इस तरह के केस सामने आ रहे हैं. कमजोरी की समस्या को लेकर कम से कम 15 से 20 मरीज रोजाना आते हैं. कभी-कभी इन मरीजों की संख्या ज्यादा, तो कम भी हो जाती है.

आरएनए वायरस से प्रभावित मरीज को होती है कमजोरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में डेंगू ने हाल ही में अपना विकराल रूप दिखाया था. डेंगू के साथ अन्य बीमारियों ने भी लोगों जोर पकड़ लिया है. लोगों को सर्दी जुकाम के साथ-साथ लंबे समय से बुखार का सामना करना पड़ रहा है. इन सबसे उभरने के बाद भी अब लोगों में एक गंभीर समस्या नजर आ रही है, वह है कमजोरी की. यह कोई ऐसी वैसी कमजोरी नहीं है, इसका असर अन्य वायरस से होने वाली बीमारियों के बाद वाली कमजोरी से भी दो गुना और ज्यादा समय तक असर दिख रहा है.

क्या है कमजोरी बढ़ने की वजह? : डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर आरएल खरे ने इस कमजोरी के बारे में जानकारी दी है. कोविड वायरस की तरह ही यह सीजनल वायरस है, जिसका नाम आरएनए वायरस है. यह भी अपने साइकिल में चलता है और यह वायरस अपना रूप भी चेंज करता है. कई बार ऐसा होता है कि छोटे-छोटे म्यूटेशन होकर या बड़ा म्यूटेशन बन जाता है और अपना रूप बदल लेता है. कई बार ऐसा होता है कि इस बीमारी की तीव्रता बढ़ जाती है. सीजनल फ्लू में मोस्टली ऐसा होता है कि लोग बहुत ज्यादा बीमार पड़ते हैं और बहुत ज्यादा फीवर बढ़ जाती है, जिससे वीकनेस भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है."

शरीर में पड़ रहा इस वायरस का असर : डॉक्टर आरएल खरे के अनुसार, इस सीजन का जो फ्लू है, उसमें यह देखने को मिला है कि एक तो फीवर बहुत ज्यादा तेजी के साथ लोगों में फैल रहा है. 104, 105 डिग्री तक बुखार लोगों को हो रहा है. सामान्य तौर पर फीवर दो से तीन दिन में कंट्रोल हो जाता है, लेकिन यह फीवर 5 से 7 दिन तक लोगों में दिखाई पड़ रहा है. फीवर ठीक होने के बाद भी खांसी और सर्दी लंबे समय तक चल रही है. वहीं वीकनेस जो है, वह दो हफ्ते तक रहती है. कुछ लोगों में कमजोरी 10 से 15 दिन तक भी देखने को मिल रही है.

ऑफिस में नींद आती है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि आप हैं गंभीर बीमारी के शिकार
सावधान! एसिडिटी को न करें नजरअंदाज, लापरवाही दे सकती है कैंसर को न्योता
Conjunctivitis Spreading: एडिनोवायरस और स्टेफिलो कोकस बैक्टीरिया के कारण ज्यादा फैल रहा कंजेक्टिवाइटिस, सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

किन लोगों को रही ज्यादा परेशानी: कमजोरी देखने को सबसे ज्यादा उन लोगों में मिल रही है, जो फ्लू, कफ, कोल्ड के बाद भी लगातार काम कर रहे हैं. यदि आपको बुखार या इस वायरस से पीड़ित हैं, तो उसमें आप तीन से पांच दिन का आराम लीजिए. जो दवाइयां आपको आपके डॉक्टर ने बुखार कंट्रोल करने के लिए दी है, उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करें. पानी की मात्रा संतुलित रखें. यदि इसके बाद भी लोगों में भूख की मात्रा कम होती दिख रही है, तो आप अपने डॉक्टर की सलाह से कोई ऐपेटाइजर सिरप ले सकते हैं या अपने घर का बना पसंद का हेल्दी खाना खा सकते हैं.

RNA Virus Effect in patients weakness
आरएनए वायरल फ्लू के बाद लोगों में बढ़ रही कमजोरी

आरएनए वायरस से ठीक होने के बाद दिखने वाले लक्षण:

  1. पाचन में समस्या और उल्टियां होना.
  2. सामान्य अवस्था में भी पूरे शरीर में पसीने आना.
  3. सर में दर्द बने रहने की समस्या.
  4. डिहाइड्रेशन की समस्या होना.
  5. लम्बे समय तक बेचैनी महसूस होना.
  6. भूख न लगने की समस्या होना.

बता दें कि, डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय में रोजाना इस तरह के केस सामने आ रहे हैं. कमजोरी की समस्या को लेकर कम से कम 15 से 20 मरीज रोजाना आते हैं. कभी-कभी इन मरीजों की संख्या ज्यादा, तो कम भी हो जाती है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.