रायपुर: हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम को बीजेपी से टिकट मिलना तय हो गया है. टेकाम को केशकाल से बीजेपी का टिकट मिल सकता है. इसकी औपचारिक घोषणा तो फिलहाल नहीं हुई है लेकिन पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.
केशकाल से नीलकंठ टेकाम को टिकट!: कोंडागांव से रायपुर पहुंचे भाजपा नेता नीलकंठ टेकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के घर जाकर मुलाकात की. नीलकंठ टेकाम के साथ समाज के प्रमुख और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इसी दौरान रमन सिंह ने सभी के बीच नीलकंठ टेकाम को केशकाल से विधायक बनाने की बात कही. रमन सिंह की इस घोषणा के बाद समर्थकों ने जमकर ताली बजाई.
रमन सिंह ने क्या कहा: रमन सिंह ने नीलकंठ टेकाम के साथ आने वाले सभी समाज प्रमुखों का धन्यवाद किया. रमन सिंह ने सभी को एकजुट होकर काम करने और नीलकंठ टेकाम को केशकाल से विधायक बनवाने की बात कही.
आप सब मिलकर इसी एकता की भावना के साथ बस्तर के विकास के लिए साल 2023 के विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर काम करेंगे और नीलकंठ टेकाम को विधायक बनाकर भेजेंगे. ये तयकर के आप आए है. ऐसे ही लगे रहे. सभी का धन्यवाद है- रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बुधवार को भाजपा में शामिल हुए नीलकंठ टेकाम: पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम 23 अगस्त को कोंडागांव में भाजपा की सदस्यता ली थी. कोंडागांव के प्रियदर्शनी स्टेडियम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रमन सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद ही पूर्व IAS के कोंडागांव या केशकाल से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी. अब रमन सिंह ने इस बात के संकेत दे दिए.
कौन है नीलकंठ टेकाम: पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम अंतागढ़ के सरईपारा के रहने वाले हैं. उनकी पढ़ाई बस्तर में ही हुई. केशकाल में कलेक्टर रहते हुए कई विकास कार्य किए हैं. आदिवासी समाज से आने के कारण लोगों में उनके लोकप्रियता और उनके कामों की चर्चा बनी हुई है. उस क्षेत्र में जनता के बीच उनकी पकड़ मजबूत है.