रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश थम सी गई है. बारिश की थमते ही शहरों का अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है. राजधानी रायपुर में आज धूप चढ़ते ही उमस और गर्मी महसूस होने लगी है. प्रदेश में अगस्त महीने के दौरान पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक दो सजगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
बारिश थमने की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "मानसून द्रोणिका अभी पंजाब से लेकर असम तक उत्तरी इलाके में सीमित है. इसलिए बारिश में कमी आई है. बुधवार की सुबह राजधानी में उमस और गर्मी महसूस हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह रहने की संभावना है."
"एक सिस्टम उत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के कुछ इलाके में फैला हुआ है. दूसरा सिस्टम बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में एक-दो जगहों पर बूदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है." - एचपी चंद्रा, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी |
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा |
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी |
बारिश थमने से बढ़ा शहरों का तापमान: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश थम गई है. जिसकी वजह से कई इलाकों का गर्मी और उमस बढ़ गई है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बलरामपुर में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आज रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री है. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री था.