रायपुर: छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले दो हफ्तों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस तरह की स्थिति दो-तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि बादल साफ होने के बाद फिर से ठंड महसूस होने लगेगी.
अचानक फिर बारिश होने की क्या है वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन होने की वजह से ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है." हालांकि उन्होंने बादल साफ होने के बाद फिर से ठंड बढ़ने बात कही है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया नारायणपुर में 14.9 डिग्री धमतरी में 15.1 डिग्री और कांकेर में 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ में 32.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया.