रायपुर: गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में बादल छाए रहने की वजह से ठंड एक तरह से गायब सी हो गई है. बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग ने फिलहाल 2-3 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से हल्की उमस उमस महसूस कीजा रही है.
क्या है बारिश होने की वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "गुरुवार से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम के बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह के मौसम के हालात बने रहेंगे. इसके साथ ही रायपुर शहर में शाम या रात के समय गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है.