रायपुर: विधानसभा चुनाव 2023 के डेट का ऐलान होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही छ्त्तीसगढ़ में सियासी संग्राम छिड़ गया है. दोनों प्रमुख पार्टियों के बीज जुबानी जंग भी तेज हो गई है. अब तक कांग्रेस आरोप लगाती रही कि भाजपा को अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है, इसलिए गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को बार बार छत्तीसगढ़ आना पड़ रहा है. अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के संभावित दौरे को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस से यही सवाल पूछा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के डरे और सहमे होने का दावा किया.
2 को राहुल और 8 को मल्लिकार्जुन आएंगे छत्तीसगढ़ : 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही कांग्रेस को अपनी योजनाओं पर भरोसा है. इसी के जरिए वो लोगों के बीच जाने की तैयारी में है. किसानों, युवाओं और महिलाओं पर भी फोकस है. 2 सितंबर को जहां राहुल गांधी रायपुर में युवा मितान सम्मेलन में भाग लेंगे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव किसानों और महिलाओं से संवाद करेंगे.
2 सितंबर को राहुल जी रायपुर आ रहे हैं, जिसमें लाखों की तादाद में राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. वो युवाओं का सम्मेलन होगा. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भाजपा का पलटवार, कांग्रेस से पूछे ये सवाल: कांग्रेस का दावा है कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय नेताओं पर बीजेपी को भरोसा नहीं इसलिए दूसरे राज्यों से विधायक बुलाए जा रहे हैं, नेता बुलाए जा रहे हैं. इन आरोपों पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस से सीधा सवाल किया है कि क्या उनके राष्ट्रीय नेता या बड़े पदाधिकारी छ्त्तीसगढ़ नहीं आ रहे.
डरी हुई और सहमी हुई कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की बात करती है. क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता यहां नहीं आ रहे हैं, कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी यहां नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. वो कांग्रेस पार्टी, जिसने राज्यसभा में तीन सदस्य, जिनका छत्तीसगढ़ से नाता नहीं है, उनको राज्यसभा में भेजा छत्तीसगढ़ के कोटे से. वो इस प्रकार की बात करे तो यह ठीक नहीं है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर जहां गृहमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों ने मोर्चा संभाल रखा है, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. भाजपा ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. वहीं 3 सितंबर को राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इसके बाद ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा हो पाएगी.