रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश स्तरीय सम्मेल पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने इस सम्मेलन को मुंह में राम बगल में छुरी बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सम्मान करना अच्छी बात होती है.लेकिन सम्मान दिल से करना चाहिए, जहर क्यों उगलते हैं.
नाम को लेकर क्यों है राजनीति ? : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद स्थिति ऐसी है कि अभी राष्ट्रपति भवन से जो निमंत्रण पत्र मिला है,उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ है.यानी साफ तौर पर सीएम भूपेश ने इंडिया गठबंधन को लेकर की जा रही राजनीति पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश की माने को आने वाले दिनों में यदि किसी अलायंस का नाम भारत हो गया,तो क्या आगे चलकर भारत का नाम भी बदल दिया जाएगा क्या.
इंडिया शब्द से तकलीफ क्यों ?: सीएम भूपेश ने कहा कि इन्हें इंडिया शब्द से इतनी तकलीफ है. संविधान में ही लिखा है, वहां से शुरुआत होती है. इस देश को भारत भी कहा जाता है, भारतवर्ष भी कहते है और पंडित जी जब पढ़ते हैं तो जम्मू द्विपे, भारत खंडे कहते हैं
''कितने ही नाम से देश को जाना जाता है और इनको इंडिया नाम से परहेज है.आज इंडिया गठबंधन बना है, उनसे इनको परहेज हो रहा है, अगर कल कोई भारत नाम का संगठन बने तो क्या वो भी बदलेंगे?" भूपेश बघेल,सीएम, छत्तीसगढ़
अल्पसंख्यकों को साधने के लिए बीजेपी का सम्मेलन : आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन होने वाला है. सम्मेलन में करीब 2 हजार से ज्यादा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया जा रहा है. सम्मेलन में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सांसद विजय बघेल समेत कई नेता भी शामिल होंगे.
शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, 8000 स्कूलों का लोकार्पण : इससे पहले सीएम भूपेश ने राज भवन में शिक्षक दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया.इस दौरान सीएम भूपेश ने शिक्षकों को सम्मानित किया.साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर 1300 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.इसके साथ ही 8000 से अधिक जर्जर हो चुके स्कूलों का जीणोद्धार कर उनका लोकार्पण भी सीएम ने मंच से किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों को इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का जो लॉस हुआ है, वह पूरे देश में सबसे कम हमारे छत्तीसगढ़ में हुआ .मैं आप सभी को बधाई देता हूँ, आप ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी.