रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो गया. विपक्ष बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र के जरिए हमला बोलने की तैयारी कर रहा है. यह आरोप पत्र अविश्वास प्रस्ताव के तहत पेश किया गया. इस सत्र में बघेल सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्ष ने आज भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. यह अहम मीटिंग बीजेपी कार्यलय रायपुर में हुई. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बैठक की अगुवाई की.
बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा: इस मीटिंग में बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. सरकार के खिलाफ बीजेपी ने 109 बिंदुओ में आरोप पत्र तैयार किया है. सूबे में घोटाले और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को बीजेपी ने घेरने का प्लान बनाया है.
"राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. सरकार के खिलाफ 109 बिंदु का आरोप पत्र भी तय किया गया है. जिसमें भ्रष्टाचार, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, राशन घोटाला, पीएससी घोटाला, व्यापम घोटाला और डीएमएफ घोटाले सहित कई मुद्दों पर बघेल सरकार को घेरा जाएगा. इसमें मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला और आत्मानंद स्कूल में घोटाले के मुद्दों को भी शामिल किया गया है"- नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष
बच्चों और युवाओं के साथ बघेल सरकार ने किया छल: बीजेपी ने बघेल सरकार पर नौजवानों से छल करने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर नारायण चंदेल ने कहा कि" नौजवानों के साथ सरकार ने छल करने का काम किया है. राज्य में 500 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हुआ है. वन विभाग में भी गड़बड़ी हुई है. इन सारे मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा. हमारे पास संख्या बल कम है. लेकिन विपक्ष जनता की आवाज है. इसलिए हम सदन में जनता की आवाज रखने का काम करेंगे. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे .