रायपुर: बुध ग्रह आगर प्रबल हो, तो व्यक्ति प्रभावशाली व्यक्तित्व का धनी होता है. ऐसे व्यक्ति ज्योतिषी, वकील, ट्रेनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्री आदि क्षेत्रों में प्रवीण होता है. कुंडली में बुध ग्रह एक उदय चरित्र ग्रह माना जाता है. यह सूर्य शनि शुक्र का प्रबल मित्र माना जाता है. साथ ही चंद्रमा आदि का शत्रु माना जाता है. सूर्य के समीप होने के कारण यह कई बार अस्त और उदित होता रहता है.
विभिन्न राशियों पर बुध ग्रह के सिंह राशि में गोचर का प्रभाव:
- मेष राशि: पंचम भाव में भ्रमण करने के कारण नए विचार आते रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. जज आदि समुदाय के लोगों के लिए सकारात्मक समय है.
- वृषभ राशि: चतुर्थ भाव में बुध का प्रभाव होने की वजह से मातृ पक्ष से संबंध बनाकर चलें. विद्या आदि से लाभ मिलेगा. भवन संबंधी समस्या दूर होगी. यात्रा के योग बनेंगे.
- मिथुन राशि: तृतीय भाव में बुध का प्रभाव होने से अच्छे संबंध बनेंगें. साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास से कार्य करने पर लाभ मिलेगा.
- कर्क राशि: तृतीय भाव में बुध का भ्रमण होने से पारिवारिक एकता रहेगी. आप अपनी वाणी का सदुपयोग करें.
- सिंह राशि: व्यक्तित्व के क्षेत्र में विकास होगा. चतुराई और बुद्धिमता से कार्य सिद्ध होंगे.
- कन्या राशि: द्वादश भाव में बुध होने से यह व्यय प्रधान समय रहेगा. समय, ऊर्जा और धन को बचाकर चलें.
- तुला राशि: एकादश भाव में बुध का भ्रमण आय के स्रोत बढ़ाएगा. भाई बहनों का साथ मिलेगा. प्रेम से कार्य बनेंगे.
- वृश्चिक राशि: दशम भाव में बुध का भ्रमण कर्मयोगी बनाएगा. कर्मठता और सक्रियता से लाभ मिलेगा.
- धनु राशि: भाग्य वर्धक समय है. पितृ पक्ष से लाभ मिलेगा. पिता की सेवा करें. धार्मिक यात्रा के योग हैं.
- मकर राशि: स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. लंबी यात्रा से बचें. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.
- कुंभ राशि: मित्रों और सहयोगियों का साथ मिलेगा. जीवनसाथी का समर्थन मिलेगा. कार्यक्षेत्र में बरकत से लाभ.
- मीन राशि: ऋण संबंधी लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं. शत्रु कमजोर रहेंगे. बुद्धिमता और कूटनीति से चलें. शारीरिक व्याधि को कम ना समझे. योग प्राणायाम से लाभ मिलेगा.