ETV Bharat / state

Last Sawan Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक, होगा चमत्कार ! - Lord Shiva Abhishek

Last Sawan Somwar 2023 दो महीने का सावन आखिरी पड़ाव पर है. आज आखिरी सावन सोमवार है. ऐसे भक्त जो पूरे सावन महीने शिव की पूजा ना कर पाए हो वे आखिरी सोमवार पर इस विधि से पूजा कर भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकते हैं. Lord Shiva Abhishek

Last Sawan Somwar 2023
सावन का आखिरी सोमवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 8:25 AM IST

इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक

अंबिकापुर: सावन माह में सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक बेहद लाभदायक माना जाता है. इस पवित्र महीने में भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने से महादेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. वैसे तो पूरा सावन महीना विशेष फलदाई है. लेकिन सावन सोमवार का अपना अलग महत्व होता है. आखिरी सोमवार पर भोले का विशेष अभिषेक कर आप मनचाहा वर पा सकते हैं.

Last Sawan Somwar 2023
सावन के आखिरी सोमवार पर शिव का इससे करें रुद्राभिषेक

सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक का महत्व: सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से कुंडली के दोष खत्म हो जाते हैं. शिव पुराण में बताया गया है कि सभी देवताओं में रुद्र समाएं हुए हैं. ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी रुद्र के ही अंश माने गए हैं. इसलिए माना जाता है कि सिर्फ शिव का रुद्राभिषेक करने से दूसरे देवगणों की पूजा भी सिद्ध हो जाती है. पंडित योगेश नारायण मिश्र बताते हैं कि कई फलों के रस, दूध, घी और सरसों तेल से शिव का अभिषेक करने से अभीष्ट फल मिलता है.

गन्ने रस से करें अभिषेक, होगी लक्ष्मी प्राप्ति: दूध से शिव जी का अभिषेक करने पर मनोकामना पूरी हो जाती है. इसी तरह गन्ने के रस से लक्ष्मी प्राप्ति, मधु से कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्त होती है. घी से शिव जी का अभिषेक करने पर आरोग्यता की प्राप्ति होती है. कुश से यानी कुशोदक जल से रोग नाश हो जाते हैं.

Do Rudrabhishek with these juices for home peace
गृह शांति के लिए इन रसों से करें रूद्राभिषेक

गृह शांति के लिए ऐसे करें अभिषेक: नवग्रह शांति के लिए भी अलग अलग अभिषेक शास्त्रों में बताये गये हैं. यदि किसी की जन्म कुंडली मे गृह दोष है. जैसे मंगल दोष हैं, तो इसे दूसर करने के लिये अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. चंद्रमा से सबंधित दोष के लिए दूध से, पुत्र प्राप्ति के लिये दूध में शक्कर मिलाकर मीठे दूध से अभिषेक करने से पुत्र प्राप्ति होती है.

Sawan 2023 : सावन के सोमवार की करिए तैयारी, पापों के प्रायश्चित का मिलता है मौका
सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि
Super Moon Saturn Ring In August: अगस्त माह के बचे दिनों में बने रहे अद्भुत संयोग, इस दिन आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा

सरसों तेल से शनि होंगे शांत: शास्त्रों के अनुसार, अगर जातक का बुध ग्रह नुकसान कारक है, तो जल में दूबी को पीसकर जल में मिलाकर हरे जल से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए. यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तो केसर मिले दूध से शिव का रुद्राभिषेक करें. इससे विद्या प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए फलों के रस को मिलाकर अभिषेक करना चाहिए. जो जातक शत्रुओं से परेशान हो या शनि से पीड़ित हों, उन्हें सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.

सावन के अंतिम सोमवार करें यह उपाय: भगवान शिव भोले है. सिर्फ स्मरण मात्र से ही वे हमारी मुश्किलें दूर कर देते हैं. लेकिन शास्त्रों में बताई गई इन विधियों से भी आप शिव की अर्चना करते हैं तो आपके कई काम आसानी से पूरे हो सकते हैं.

इन रसों से करें भगवान शिव का अभिषेक

अंबिकापुर: सावन माह में सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक बेहद लाभदायक माना जाता है. इस पवित्र महीने में भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने से महादेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. वैसे तो पूरा सावन महीना विशेष फलदाई है. लेकिन सावन सोमवार का अपना अलग महत्व होता है. आखिरी सोमवार पर भोले का विशेष अभिषेक कर आप मनचाहा वर पा सकते हैं.

Last Sawan Somwar 2023
सावन के आखिरी सोमवार पर शिव का इससे करें रुद्राभिषेक

सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक का महत्व: सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से कुंडली के दोष खत्म हो जाते हैं. शिव पुराण में बताया गया है कि सभी देवताओं में रुद्र समाएं हुए हैं. ब्रह्मा, विष्णु और महेश भी रुद्र के ही अंश माने गए हैं. इसलिए माना जाता है कि सिर्फ शिव का रुद्राभिषेक करने से दूसरे देवगणों की पूजा भी सिद्ध हो जाती है. पंडित योगेश नारायण मिश्र बताते हैं कि कई फलों के रस, दूध, घी और सरसों तेल से शिव का अभिषेक करने से अभीष्ट फल मिलता है.

गन्ने रस से करें अभिषेक, होगी लक्ष्मी प्राप्ति: दूध से शिव जी का अभिषेक करने पर मनोकामना पूरी हो जाती है. इसी तरह गन्ने के रस से लक्ष्मी प्राप्ति, मधु से कर्ज से मुक्ति और धन प्राप्त होती है. घी से शिव जी का अभिषेक करने पर आरोग्यता की प्राप्ति होती है. कुश से यानी कुशोदक जल से रोग नाश हो जाते हैं.

Do Rudrabhishek with these juices for home peace
गृह शांति के लिए इन रसों से करें रूद्राभिषेक

गृह शांति के लिए ऐसे करें अभिषेक: नवग्रह शांति के लिए भी अलग अलग अभिषेक शास्त्रों में बताये गये हैं. यदि किसी की जन्म कुंडली मे गृह दोष है. जैसे मंगल दोष हैं, तो इसे दूसर करने के लिये अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. चंद्रमा से सबंधित दोष के लिए दूध से, पुत्र प्राप्ति के लिये दूध में शक्कर मिलाकर मीठे दूध से अभिषेक करने से पुत्र प्राप्ति होती है.

Sawan 2023 : सावन के सोमवार की करिए तैयारी, पापों के प्रायश्चित का मिलता है मौका
सावन अधिक मास पूर्णिमा पर बने हैं दो खास योग, जानिए इस पूर्णिमा का मुहूर्त-महत्व और पूजा विधि
Super Moon Saturn Ring In August: अगस्त माह के बचे दिनों में बने रहे अद्भुत संयोग, इस दिन आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा

सरसों तेल से शनि होंगे शांत: शास्त्रों के अनुसार, अगर जातक का बुध ग्रह नुकसान कारक है, तो जल में दूबी को पीसकर जल में मिलाकर हरे जल से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए. यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तो केसर मिले दूध से शिव का रुद्राभिषेक करें. इससे विद्या प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए फलों के रस को मिलाकर अभिषेक करना चाहिए. जो जातक शत्रुओं से परेशान हो या शनि से पीड़ित हों, उन्हें सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.

सावन के अंतिम सोमवार करें यह उपाय: भगवान शिव भोले है. सिर्फ स्मरण मात्र से ही वे हमारी मुश्किलें दूर कर देते हैं. लेकिन शास्त्रों में बताई गई इन विधियों से भी आप शिव की अर्चना करते हैं तो आपके कई काम आसानी से पूरे हो सकते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2023, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.