रायपुर: इस बार 36 साल बाद गुरु ग्रह मेष राशि में रक्षा पंचमी के दिन वक्रीय होने जा रहा है. फिलहाल गुरु और राहु दोनों ही मेष राशि में भ्रमण कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह स्थिति गुरु चांडाल योग को बनाती है. रक्षा पंचमी भाद्रपद कृष्ण पक्ष अश्वनी उपरांत भरणी नक्षत्र ध्रुव योग तैतिल और कौलवकरण के साथ पड़ने वाला है. 4 सितंबर सोमवार रात 7:42 पर गुरु ग्रह मेष राशि में वक्री होंगे. इसका असर कई राशियों पर पड़ने वाला हैं.
इसके राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिष विनीत शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गुरु ग्रह मेष राशि में वक्री होने पर हर राशि पर इसका अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि पर पड़ने वाला प्रभाव...
- मेष राशि: व्यक्तित्व पर आरोप लग सकते हैं. सावधानीपूर्वक चले. किसी पर ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. व्यस्तता रह सकती है.
- वृषभ राशि: आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. ऋण संबंधी तकलीफ हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. गुरुवार का उपवास करें. हनुमान चालीसा का पाठ करना उत्तम रहेगा.
- मिथुन राशि: मित्र और भाइयों का सहयोग मिलेगा. सावधानीपूर्वक काम करें. आर्थिक लाभ मन के अनुकूल नहीं हो पाएगा.
- कर्क राशि: बहुत मेहनत से काम बनेंगे. क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करें. परिश्रम से काम बनेंगे. अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाएगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- सिंह राशि: धर्म संबंधी कार्य में बाधा आ सकती है. सावधानीपूर्वक माता-पिता की सेवा करें. पिता से संबंधों में सावधानी रखें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण के पाठ से खास लाभ मिलेगा.
- कन्या राशि: स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. सजगता से चलें. झूठे आरोप लग सकते हैं. अप्रिय स्थिति से बचने का प्रयास करें.
- तुला राशि: मित्रों से थोड़ी बहुत नाराजगी हो सकती है. सहयोगियों का साथ मिलेगा. जीवनसाथी को साथ लेकर चलें, लाभ मिलेगा.
- वृश्चिक राशि: बीमारी और लोन की स्थिति में प्रतिकूलता हो सकती है. सावधानी से चलें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि का पाठ करना उत्तम होगा.
- धनु राशि: शोध कर रहे विद्यार्थियों को बाधा आ सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लिए चुनौतियों का समय. गायत्री मंत्र का नियमित रूप से पाठ करें.
- मकर राशि: मातृपक्ष से संबंध बनाकर चलें. मातृ पक्ष की भरपूर सेवा करें. यात्रा के योग बनते हैं.
- कुंभ राशि: हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमान अष्टक पाठ करने पर लाभ मिलेगा. आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहेगा.
- मीन राशि: धन संबंधी काम बनेंगे. परिवार में आपको पहल करनी होगी. कठिन मेहनत से पारिवारिक एकता बनेगी. प्रयास करें, उम्मीद ज्यादा ना पाले. सावधानीपूर्वक काम करें.