रायपुर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में भी झंडे, रिस्ट बैंड, लड़ी, बैज के अलावा स्टीकर की जमकर खरीदारी हो रही है. एक जमाना था जब स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में सिर्फ झंडे ही बिका करते थे. लेकिन बदलते दौर में झंडे के साथ ही ट्राइकलर ब्रेसलेट, चूड़ियां, अंगूठी, रिबन, तोरण जैसे कई सजावटी सामान लोगों की पसंद बने हैं. इन सबके बीच खादी के झंडों की डिमांड में भी तेजी से इजाफा हुआ है. घरों पर तिरंगा लगाने के लिए लोग खादी के ही झंडे खरीद रहे हैं.
खादी के झंडों की डिमांड सबसे ज्यादा: दुकानदारों के मुताबिक ट्राइकलर लड़ी, हाफ बैंड, चूड़ी के अलावा लटकन की डिमांड बनी हुई है. रिस्ट बैंड बच्चों के साथ ही युवा खरीद रहे हैं. बैच, अंगूठी के साथ ही पटका भी खूब बिक रहे हैं. खादी और सिल्क के कपड़े में झंडे उपलब्ध हैं. इन सब में खादी के झंडों की डिमांड सबसे ज्यादा चल रही है.
हमारे पास ₹2 से लेकर साढ़े पांच सौ रुपए तक के तिरंगे के आइटम मौजूद हैं. झंडा खादी के भी हैं, कपड़े के भी हैं सिल्क के भी. सबसे ज्यादा डिमांड अभी खादी के झंडों की है. -मुकेश भागचंदानी, दुकानदार
तिरंगे का हर आइटम अपने आप में खास: ग्राहक सूर्यकांत दिवाकर का कहना है कि "वैसे तो तिरंगे के हर आइटम वो लेना चाहते हैं, लेकिन इस बार बैज और रिबन की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं." मुकेश वर्मा ने झंडे के साथ रिबन, बैज और पटका खरीदा. वहीं नीतू चतुर्वेदी का कहना है कि "झंडे के अलावा मुझे रिबन बहुत पसंद आए. बैजेस बहुत अच्छे हैं. रिस्ट बैंड भी बहुत अच्छे हैं." इन एक्सेसरीज के अलावा 15 अगस्त को लेकर डेकोरेशन के लिए बहुत सारे आइटम आपको बाजार में देखने को मिलेंगे, जिसमें पतंग, तितलियां और फूल शामिल हैं.
हर कोई दिल खोलकर करना चाहता है सेलिब्रेट: आजादी के इस पर्व को देश का हर नागरिक दिल खोलकर सेलिब्रेट करना चाहता है. यही वजह है कि बाजार में तिरंगे कलर की तरह तरह के सजावटी सामान, पहनने के लिए कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज से बाजार पटे पड़े हैं. चौक चौराहों से लेकर घरों में देशभक्ति गीत अभी से गूंजने लगे हैं.