रायपुर: गुढ़ियारी पुलिस को साल भर लग गया एक मर्डर मिस्ट्री के आरोपी को पकड़ने के लिए. खास बात ये है कि आरोपी नार्को टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आया. केवल पुलिस का शक उस पर गहराता गया. मर्डर होने से लेकर आरोपी को पकड़ने तक की पूरी कहानी पूरी फिल्मी है.
हुआ क्या था ?: घटना 25 जून 2022 की है. गुढ़ियारी की जनता कॉलोनी के मकान नंबर 709 में एक महिला का शव मिला. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जाती है. पुलिस मकान पर पहुंचती है.पुलिस को पता चलता है कि महिला 29 साल की थी. उसकी शादी हो चुकी थी. यहां से पुलिस के शक की सुई घूमती है. शक को पुख्ता करने के लिए सबसे पहले मौत का कारण जानना जरूरी होता है. इस वजह से पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाती है. रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आता है. पुलिस को अपना शक पुख्ता होते दिखाई देता है इसलिए मामला 302 के तहत दर्ज किया जाता है. फिर इसकी जांच शुरू होती है.
हत्या हुई, तो पति कहां था ?: पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पत्नि की मौत के बाद उसका पति लक्ष्मीसागर शाह बिना तनाव के घूमता रहा. ना ही उसकी रूचि तफ्तीश में थी. ना ही वो ये जानना चाहता था कि हत्या किसने की ? वो आराम से घूमता रहा. ये बात चौंकाने वाली थी. इसी से पुलिस ने तय किया कि पति का नार्कों टेस्ट कराया जाए. पुलिस ने सबसे पहले पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसका नार्को टेस्ट कराया गया लेकिन इसमें पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली.
मर्डर के एक साल बाद हुआ खुलासा : पुलिस के अनुसार एक साल तक पति पर निगाह बनाकर रखी गई. पत्नि की मौत के बाद वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ उसी मकान में रह रहा था. पोस्टमॉर्टम करवाते समय मृत महिला के नाखूनों की भी जांच की गई थी. इस जांच में कुछ स्किन टिशु मिले थे. ये टिशु किसके हो सकते हैं ? इस पर पुलिस ने फोकस किया और टिशु का डीएनए टेस्ट करवाया गया. इसके बाद महिला के पति के नाखूनों के टिशु का डीएनए टेस्ट कराया गया. टेस्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दोनों टिशु मृत महिला के पति के थे.
मर्डर से पहले पति-पत्नि में हुआ था झगड़ा: डीएनए रिपोर्ट आने के बाद तफ्तीश आगे बढ़ी. पुलिस के सामने सवाल ये था कि महिला के नाखुनों में पति के टिशु कैसे आए ?. पुलिस ने इसका जवाब तलाशना शुरू किया. तो पता चला कि हत्या से पहले पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. झगड़े के दौरान पत्नी के नाखूनों में पति के स्किन टिशु आ गए. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पत्नी की हत्या के सालभर बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
मृतका के हाथ के नाखून के टिशु को डीएनए टेस्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था. रिपोर्ट में विशेषज्ञों के द्वारा आरोपी पति लक्ष्मीसागर शाह के डीएनए से मिलाया गया और आरोपी पति को पुलिस ने धारा 302 के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया. एलेक्जेंडर किरो, गुढ़ियारी थाना प्रभारी
पुलिस को पूरा केस हल करने में एक साल का समय लग गया. सालभर बाद ही सही लेकिन पुलिस ने आरोपी को उसके सही ठिकाने पर पहुंचा दिया. पुलिस के अनुसार अगर पोस्टमार्टम करवाते समय टिशु नहीं मिलते तो आरोपी पकड़ में नहीं आता.
ये भी पढ़ें: