रायपुर: सभी नवग्रह समय-समय पर अपनी नक्षत्र और कुंडली बदलते हैं. एक ग्रह दूसरी राशि और नक्षत्र में गोचर करता है, स्थान परिवर्तन करता है. इसका असर भी सभी राशियों पर पड़ता है. इसमें से कुछ के लिए समय बहुत कठिन बन जाता है और कुछ राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्य उदय का होता है. ग्रहों के राजा सूर्यदेव रक्षाबंधन की अगली रात यानी 31 अगस्त को अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. सूर्यदेव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव और असर देखने को मिलेगा. लेकिन सूर्य के इस परिवर्तन का 4 राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. जिन 4 राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा, उनमें वृषभ, मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि शामिल हैं.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए 31 अगस्त के बाद का समय बदल जाएगा. वृषभ राशि वाले जातकों को संतान से जुड़े सुखद समाचार मिलेंगे. संतान प्राप्ति के योग बनेंगे. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. धन से जुड़े रुके हुए काम भी अपने आप बनेंगे. वृषभ राशि वाले जातक के लिए निवेश का यह बहुत ही शुभ समय है. निवेश में बड़ा लाभ कमा सकते हैं. खासतौर पर प्रॉपर्टी में लाभ के पूरे योग बन रहे हैं. जो लोग करियर बनाने में जुटे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी.
कर्क राशि: जातकों के लिए सूर्य का गोचर सकारात्मक प्रभाव देगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों को नौकरी मिलने में सफलता प्राप्त होगी. ऐसे जातक जो भी नया कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलनी तय है. इसके साथ ही अटके हुए सभी काम बनने लगेंगे. यह समय गोल्डन चांस से कम नहीं है. इसके साथ ही इस राशि के लोगों को मन चाहे फल की प्राप्ति होगी. इस दौरान अपने गुस्से पर इस राशि वाले जातकों को नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो किसी बड़ी समस्या में भी फंस सकते हैं.
वृश्चिक राशि: जातकों के लिए सूर्य का गोचर एक अच्छा अवसर लेकर आएगा. इस समय वृश्चिक राशि वाले जातकों के काम में आ रही बाधाएं अपने आप खत्म हो जाएंगी. समाज में विशेष सम्मान मिलेगा. किसी भी कार्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो वहां अपने सीनियर अधिकारियों को इंप्रेस करने में कामयाब होंगे. वृश्चिक राशि वाले जातक निवेश करते हैं, तो उनको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ेंगे जो आपको आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं.
मिथुन राशि: जातकों को सूर्य के नक्षत्र का परिवर्तन का पूरा लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के जातक किसी भी प्रोजेक्ट या योजना बनाएंगे उसमें सफलता मिलना तय है. इस राशि वाले जातकों को अचानक धन लाभ की संभावना है. जो लोग व्यापार की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं, उनके लिए व्यापार शुरू करने के लिए बहुत ही शुभ समय है. इस समय में बिजनेस शुरू करने वाले और पहले से जो बिजनेस कर रहे हैं, दोनों ही तरह से ऐसे लोगों को लाभ मिलने वाला है. इसके साथ ही इस राशि वाले जातकों को सूर्यदेव की कृपा से धन में इजाफा होगा. लेकिन अपने खर्चे पर भी ध्यान रखना जरूरी है.
बाकि राशियों पर दिखेगा मिलाजुला असर: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के मुताबिक, "31 अगस्त को सूर्य अपना नक्षत्र परिवर्तन कर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह परिवर्तन चार राशियों के लिए सुखद और शुभ प्रभाव देने वाला होगा. इन चार राशियों में वृश्चिक राशि, कर्क राशि, मिथुन राशि और वृषभ राशि शामिल हैं. बाकी 8 राशि मेष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों पर पर इसका मिला जुला असर देखने को मिलेगा. इन 8 राशि वाले जातकों को सतर्क और सावधान रहने के साथ ही कुछ उपाय करने होंगे जिससे उनके कष्ट कम हो सके."