रायपुर: सोमवार को दोपहर बाद राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. इस साल प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. ऐसे में अब जो बारिश हो रही है, उससे उन जिलों में बारिश की कमी पूरी होने की उम्मीद है. रायपुर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
क्या है अचानक हुई बारिश की वजह? : वजह से हो रही बारिश रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके अवस्थी ने बताया, "मानसून द्रोणिका उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर प्रदेश से असम तक फैला हुआ है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से कोकण तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 34 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया.