रायपुर: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का 10 महीनों से चल रहा आंदोलन मंगलवार को समाप्त हुआ. सीएम बघेस से बातचीत के बाद संघ ने ये फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया, जिस पर आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन स्थपित कर अपने अपने घरों को लौटने के लिए मान गए. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योग्यता के आधार पर संघ से जुड़ी विधवा और उनके परिजनों को कलेक्ट्रेट दर पर अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए तैयार हो गए हैं.
डीएड और बीएड वालों को बनाया जाएगा शिक्षक: छत्तसीगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ से जुड़ी विधवा और उनके परिजनों की संख्या पूरे प्रदेश में 1269 है. इसमें से कुछ डीएड तो कुछ बीएड पास हैं. ऐसे लोगों को शिक्षक बनाया जाएगा और बाकी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर कलेक्ट दर पर अलग अलग विभागों में अनुकंपा के तौर पर नौकरी दी जाएगी.
मिला ठोस वादा तो खिल उठे मुरझा चुके चेहरे: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 10 महीनों में महिलाओं ने काफी कुछ झेला. भयंकर गर्मी में कई बार पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ तो तालाब का गंदा पानी भी पीना पड़ा. बारिश होने पर धरना स्थल पर रखे चावल भीग गए. हमदर्द लोगों के सहयोग से किसी तरह आंदोलन को धार मिलती रही और आखिरकार सीएम ने ठोस वादा करते इन मुरझा चुके चेहरों पर लंबे असरे बाद मुस्कान बिखेर दी.
20 अक्टूबर 2022 से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में प्रदर्शन कर रहे थे. अनुकंपा संघ के 10 लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बुलाया था और अनुकंपा संघ के पदाधिकारी से कहा कि उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें कलेक्ट्रेट दर पर काम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद अनुकंपा संघ के लोगों ने अपना प्रदर्शन मंगलवार को स्थगित कर दिया है. -माधुरी मृगे, प्रदेश अध्यक्ष, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ
मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद हम लोगों में खुशी का माहौल है. पिछले 10 महीने तक कई तरह की समस्याओं को झेलते हुए बूढ़ा तालाब प्रदर्शन स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. यहां रहने, खाने पीने सहित पीने के पानी के लिए भी काफी तकलीफें झेलनी पड़ीं. प्रदर्शन के दौरान इनको कुछ सहायता राशि किसी संगठन या फिर आम जनता के द्वारा दिया जाता था. उसी से अपना गुजर बसर अनुकंपा संघ के लोग किया करते थे. -संतोषी राठौर, सदस्य, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ
सीएम भूपेश बघेल ने अनुकंपा संघ के लोगों को नौकरी देने का वादा करते धरना तो समाप्त करा दिया. सीएम पर भरोसा करते हुए आंदोलन पर डटे दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के लोग अपने अपने घरों को लौट भी चुके हैं. अब देखना है कि भूपेश बघेल सरकार इन्हें कब तक नियुक्ति दे पाती है.