रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं. चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए बैठकों सहित अलग अलग समाज को अपने पक्ष में करने के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी सहित सभी दलों के केंद्रीय नेतृत्व का भी छत्तीसगढ़ आना जारी है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी एक के बाद एक छत्तीसगढ़ पहुंचने लगे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है.
11 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष: मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं. उनके आगमन की संभावना को देखते हुए पार्टी की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. 11 अगस्त के दिन मिनीमाता की पुण्यतिथि है और इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक यह कार्यक्रम जांजगीर-चांपा में होने वाला है. यहीं से कांग्रेस के विधानसभावार चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू होने की संभावना है. हालांकि अब तक पार्टी की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आने की पुष्टि नहीं की गई है.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जांजगीर चांपा सीटें: जांजगीर-चांपा जिले की ज्यादातर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अविभाजित जांजगीर जिले की छह में से सिर्फ 2 सीट पर कांग्रेस विधायक हैं. बाकी 2 सीट पर बीजेपी और 2 सीटों पर बसपा के विधायक हैं. माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग का समर्थन हासिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की यहां एक बड़ी सभा आयोजित की जा सकती है, जिसकी तैयारी की जा रही है.
मई को दौरा हो गया था रद्द: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 मई 2023 को भी छत्तीसगढ़ आने वाले थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में उन्हें शामिल होना था, लेकिन किसी कारण उनका दौरा रद्द हो गया. उस समय से कयास लगाए जा रहे थे कि खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आ सकते हैं.