ETV Bharat / state

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की नाकामी छुपाने केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का नाम ले रही: सीएम भूपेश बघेल

Manipur Violence पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर बयान दिया था. इसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया था. संसद में चर्चा के दौरान मंत्री पीयूष गोयल ने फिर छत्तीसगढ़ का नाम लिया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर हिंसा की नाकामी छुपाने के लिए छत्तीसगढ़ का नाम लेने का आरोप लगाया है.

CM Bhupesh baghel attacks PM Modi statement
पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का पलटवार
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:13 PM IST

पीएम मोदी पर सीएम भूपेश बघेल का ने बोला हमला

रायपुर: मणिपुर में महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. संसद में मणिपुर हिंसा मामले पर पीयूष गोयल ने जवाब दिया. इस जवाब में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया गया.इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं इस पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर मणिपुर मामले में जवाब देने के बजाए चुनावी राज्यों को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

सीएम भूपेश का पलटवार: मणिपुर में महिला सुरक्षा पर पीयूष गोयल के जवाब को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मणिपुर की घटना को दबाने के लिए और भाजपा की नाकामी को छुपाने के लिए कभी राजस्थान का तो कभी छत्तीसगढ़ का नाम लिया जा रहा है. प्रदेश में इलेक्शन हैं. दूसरे राज्यों का नाम नहीं लिया गया. इसका मतलब है, आप के दिमाग में केवल चुनाव का कीड़ा कुलबुला रहा है. इसके चलते आप छत्तीसगढ़ की तुलना मणिपुर से कर रहे हैं." सीएम ने राज्यपाल अनुसुइया उइके के बयान का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा है कि 50 हज़ार लोग मणिपुर छोड़ चुके हैं. 100 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. सैकड़ों घर जला दिए गए हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं. निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. ये सब जानकारी अनुसुइया उइके दे चुकी हैं. जब संविधानिक पद में बैठी हुई राज्यपाल यह बात कह रही है. तब केंद्र सरकार को स्थिति को डाइवर्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

पीयूष गोयल के किस बयान पर मचा है हंगामा: दरअसल संसद के मानसून सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर दिए अपने बयान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया था. सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मणिपुर मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया.

"किसी भी बहन, किसी भी बेटी या किसी भी महिला से दुर्व्यवहार होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.हमारी बहनों और महिलाओं के साथ जिस तरह की प्रताड़ना और दुर्व्यवहार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहा है. तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हो रहा है, वह भी उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण है." - पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

संसद में पीयूष गोयल के इस बयान पर विवाद
Monsoon Session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया
Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
NCW ने राजस्थान में आदिवासी महिला से रेप और हत्या का लिया संज्ञान, DG से जांच का आग्रह

पीएम मोदी पर बोला जोरदार हमला: पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तुलना इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से की . पीएम के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. सिंहदेव ने कहा, "क्या ये एक सज्जन मानसिकता का परिचायक है. देश की आजादी के बाद संविधान को बाबा साहब अंबेडकर ने बनाया. अनेकों वीर जवानों ने कांस्टीट्यूएंट असेंबली के माध्यम से संविधान को बनाया. उसके शब्द हैं, ''भारत धैट इस इंडिया."

" इंडिया, जो हमारे संविधान में स्थान रखता है, उसके विरोध में बोल रहे हैं. देशद्रोह का मामला बनता है . हमारे संविधान में INDIA लिखा है. उसे नकार रहे हैं. कैसे प्रधानमंत्री हैं ? हमारे देश में कैसा सत्तापक्ष बैठा हुआ है. यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है." - टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बहरहाल, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इस वजह से नेता अपनी सुविधा अनुसार बयान दे रहे हैं. इसके पीछे मकसद वोटरों तक मैसेज पहुंचाना है. आने वाले दिनों में इस मामले पर और भी बयानबाजी हो सकती है.

पीएम मोदी पर सीएम भूपेश बघेल का ने बोला हमला

रायपुर: मणिपुर में महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. संसद में मणिपुर हिंसा मामले पर पीयूष गोयल ने जवाब दिया. इस जवाब में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया गया.इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं इस पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर मणिपुर मामले में जवाब देने के बजाए चुनावी राज्यों को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

सीएम भूपेश का पलटवार: मणिपुर में महिला सुरक्षा पर पीयूष गोयल के जवाब को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मणिपुर की घटना को दबाने के लिए और भाजपा की नाकामी को छुपाने के लिए कभी राजस्थान का तो कभी छत्तीसगढ़ का नाम लिया जा रहा है. प्रदेश में इलेक्शन हैं. दूसरे राज्यों का नाम नहीं लिया गया. इसका मतलब है, आप के दिमाग में केवल चुनाव का कीड़ा कुलबुला रहा है. इसके चलते आप छत्तीसगढ़ की तुलना मणिपुर से कर रहे हैं." सीएम ने राज्यपाल अनुसुइया उइके के बयान का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा है कि 50 हज़ार लोग मणिपुर छोड़ चुके हैं. 100 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. सैकड़ों घर जला दिए गए हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं. निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. ये सब जानकारी अनुसुइया उइके दे चुकी हैं. जब संविधानिक पद में बैठी हुई राज्यपाल यह बात कह रही है. तब केंद्र सरकार को स्थिति को डाइवर्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

पीयूष गोयल के किस बयान पर मचा है हंगामा: दरअसल संसद के मानसून सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर दिए अपने बयान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया था. सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मणिपुर मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लिया.

"किसी भी बहन, किसी भी बेटी या किसी भी महिला से दुर्व्यवहार होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.हमारी बहनों और महिलाओं के साथ जिस तरह की प्रताड़ना और दुर्व्यवहार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहा है. तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हो रहा है, वह भी उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण है." - पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

संसद में पीयूष गोयल के इस बयान पर विवाद
Monsoon Session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक बंद करके मेरा अपमान किया गया
Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
NCW ने राजस्थान में आदिवासी महिला से रेप और हत्या का लिया संज्ञान, DG से जांच का आग्रह

पीएम मोदी पर बोला जोरदार हमला: पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तुलना इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से की . पीएम के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. सिंहदेव ने कहा, "क्या ये एक सज्जन मानसिकता का परिचायक है. देश की आजादी के बाद संविधान को बाबा साहब अंबेडकर ने बनाया. अनेकों वीर जवानों ने कांस्टीट्यूएंट असेंबली के माध्यम से संविधान को बनाया. उसके शब्द हैं, ''भारत धैट इस इंडिया."

" इंडिया, जो हमारे संविधान में स्थान रखता है, उसके विरोध में बोल रहे हैं. देशद्रोह का मामला बनता है . हमारे संविधान में INDIA लिखा है. उसे नकार रहे हैं. कैसे प्रधानमंत्री हैं ? हमारे देश में कैसा सत्तापक्ष बैठा हुआ है. यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है." - टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बहरहाल, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इस वजह से नेता अपनी सुविधा अनुसार बयान दे रहे हैं. इसके पीछे मकसद वोटरों तक मैसेज पहुंचाना है. आने वाले दिनों में इस मामले पर और भी बयानबाजी हो सकती है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.