ETV Bharat / state

Dastan E Azadi: अंग्रेजाें के खिलाफ बापू के संघर्षों को संगीत में पिरोया, आजादी का मोल नौनिहालों को बताया

Dastan E Azadi 'वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाने रे' और वंदे मातरम की संगीतमय प्रस्तुति ने रोम रोम में देशप्रेम की चिंगारी को भड़का दिया. आजादी के मतवालों की गाथा और उनके संघर्ष सहज ही आंखों से सामने चलचित्र की तरह दौड़ पड़े. जी हां ये मौका था 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम का, जिसका गवाह बना रायपुर का पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम.

Dastan E Azadi
अंग्रेजाें के खिलाफ बापू के संघर्षों को संगीत में पिरोया
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 11:03 PM IST

आजादी का मोल नौनिहालों को बताया

रायपुर: महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. इस निर्णायक दिन को याद करने के लिए मंगलवार को 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम का आयोजन पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की. देश की आजादी के इतिहास की संगीतमय प्रस्तुति 'दास्तान ए हिंद के जवाहर' को देखने सुनने के लिए सैकड़ों स्टूडेंट भी मौजूद रहे.

पंडित नेहरू के योगदान को किया गया याद: कार्यक्रम के दौरान भारत की आजादी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़े तथ्यों की भी जानकारी श्रोताओं को दी गई. अजय टिपानिया, हिमांशु बाजपायी, प्रज्ञा शर्मा और वेदांत भारद्वाज ने आजादी के किस्सों को सुरों में पिरोकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन' और वंदे मातरम की प्रस्तुति ने छात्रों के रोम रोम में देशप्रेम की भावना को जागृत कर दिया.

Dastan E Azadi
सीएम भूपेश बघेल

8 अगस्त 1942 के दिन ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज रायपुर के साथियों ने जश्न ए आजादी कार्यक्रम आयोजित किया है, जो नेहरू पर केंद्रित है. इसमें यहां के तमाम बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. देश की आजादी में हमारे नेताओं का योगदान क्या था, यह पहले हम दादी नानी से किस्सा सुनते थे. उसी प्रकार उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए आज जश्न ए आजादी में किस्सागोई को हम सुन रहे थे. बहुत बढ़िया कार्यक्रम और बच्चों के लिए शिक्षाप्रद भी है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

CM Baghel Reached Bastar: विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल, आदिवासियों को साधने की होगी कोशिश, बांटेंगे करोड़ों की सौगात
CM Bhupesh Attacks On Modi Government: चीनी मुद्दे पर सीएम भूपेश की केंद्र को खरी खरी, राहुल के सवालों पर चुप है केंद्र, पीएम को झूला झूलने से फुर्सत नहीं
Tribal Children Forced To Study In Devguri: बस्तर में भगवान भरोसे स्कूल, देवगुड़ी में पढ़ाई करने को मजबूर आदिवासी बच्चे, कैसे आगे बढ़ेंगे?

स्वतंत्रता दिवस करीब है. इस तरह के कार्यक्रम छात्र छात्राओं को आजादी के मतवालों और उनके संघर्षों के करीब ले जाते हैं. उनकी गाथाओं से नसीहतें और देश के लिए सबकुछ कुर्बान करने का जज्बा भी देते हैं.

आजादी का मोल नौनिहालों को बताया

रायपुर: महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. इस निर्णायक दिन को याद करने के लिए मंगलवार को 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम का आयोजन पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की. देश की आजादी के इतिहास की संगीतमय प्रस्तुति 'दास्तान ए हिंद के जवाहर' को देखने सुनने के लिए सैकड़ों स्टूडेंट भी मौजूद रहे.

पंडित नेहरू के योगदान को किया गया याद: कार्यक्रम के दौरान भारत की आजादी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़े तथ्यों की भी जानकारी श्रोताओं को दी गई. अजय टिपानिया, हिमांशु बाजपायी, प्रज्ञा शर्मा और वेदांत भारद्वाज ने आजादी के किस्सों को सुरों में पिरोकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन' और वंदे मातरम की प्रस्तुति ने छात्रों के रोम रोम में देशप्रेम की भावना को जागृत कर दिया.

Dastan E Azadi
सीएम भूपेश बघेल

8 अगस्त 1942 के दिन ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज रायपुर के साथियों ने जश्न ए आजादी कार्यक्रम आयोजित किया है, जो नेहरू पर केंद्रित है. इसमें यहां के तमाम बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. देश की आजादी में हमारे नेताओं का योगदान क्या था, यह पहले हम दादी नानी से किस्सा सुनते थे. उसी प्रकार उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए आज जश्न ए आजादी में किस्सागोई को हम सुन रहे थे. बहुत बढ़िया कार्यक्रम और बच्चों के लिए शिक्षाप्रद भी है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

CM Baghel Reached Bastar: विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल, आदिवासियों को साधने की होगी कोशिश, बांटेंगे करोड़ों की सौगात
CM Bhupesh Attacks On Modi Government: चीनी मुद्दे पर सीएम भूपेश की केंद्र को खरी खरी, राहुल के सवालों पर चुप है केंद्र, पीएम को झूला झूलने से फुर्सत नहीं
Tribal Children Forced To Study In Devguri: बस्तर में भगवान भरोसे स्कूल, देवगुड़ी में पढ़ाई करने को मजबूर आदिवासी बच्चे, कैसे आगे बढ़ेंगे?

स्वतंत्रता दिवस करीब है. इस तरह के कार्यक्रम छात्र छात्राओं को आजादी के मतवालों और उनके संघर्षों के करीब ले जाते हैं. उनकी गाथाओं से नसीहतें और देश के लिए सबकुछ कुर्बान करने का जज्बा भी देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.