ETV Bharat / state

Cm Baghel Accuses Bjp: सीएम बघेल का दावा, हमारी नकल कर रही बीजेपी, पीएम के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और गृहमंत्री के हरेली मनाने का दिया हवाला - हरेली तिहार

Raipur News सत्ता के लिए संघर्ष कर रही बीजेपी पर हरेली तिहार के दिन सीएम भूपेश बघेल ने करारा वार किया है. सीएम बघेल ने भाजपा पर उनकी नकल करने का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाए जाने और पिछले साल हरेली पर गृहमंत्री की ओर से गौमाता को लौन्धी खिलाने का उदाहरण भी दिया.

CM Baghel accuses BJP
बीजेपी पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की नकल करने का आरोप
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 6:48 PM IST

बीजेपी पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की नकल करने का आरोप

रायपुर: छत्तसीगढ़ में हर ओर हरेली तिहार की धूम है. सोमवार को सीएम आवास में भी खास इंतजाम किए गए. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि यंत्रों के साथ ही गौमाता की पूजा की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के बहाने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. छत्तीसगढ़ महतारी, बोरे बासी, धान खरीदी को छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जोड़ते हुए भाजपा पर लगातार इनकी अनदेखी करने की बात कही. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बीजेपी पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की नकल करने का आरोप भी लगाया.

छत्तीसगढ़ की अस्मिता को लेकर भाजपा को घेरा: सीएम बघेल ने छ्त्तीसगढ़ अस्मिता के बहाने बीजेपी को घेरा. 15 साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रहने के बाद भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता और तीज त्यौहारों को लेकर काम न करने का आरोप लगाया. वहीं बेंग्लुरु में विपक्षी दलों की बैठक के अच्छे परिणाम सामने आने का दावा किया.

भाजपा भी हमारी राह पर चल रही है. छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर प्रधानमंत्री के मंच पर उन्होंने लगाया है. पिछले साल अमित शाह हरेली के दिन आए थे. उन्होंने गौ माता को लौन्धी खिलाने काम किया था. हमारी लगातार नकल कर रहे हैं. अस्मिता को लेकर लगातार बात की जाती है. अब छत्तीसगढ़ी बासी खाकर हीन भावना से ग्रसित नहीं हैं. छत्तीसगढ़िया बासी खाकर गर्व महसूस कर रहा है. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया का नारा आज देश दुनिया में गूंज रहा है. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?
Hareli Tihar In Raipur CM Residence: सीएम निवास में हरेली तिहार की धूम, गेड़ी और रहचुली का सीएम भूपेश ने लिया मजा
हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है''

तीज त्यौहार को बढ़ाने का लगातार हो रहा प्रयास: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला. मौका रहने के बाद भी भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न बनाने और त्यौहारों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज, त्यौहार को लगातार बढ़ाते रहने का दावा किया.

छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज त्यौहार को बढ़ाने का काम लगातार हम लोग कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. आज किसान चिंता से मुक्त हैं और जब से 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया है तब से उनका उत्साह दोगना हो गया है. इस प्रकार से पूरे शहर गांव में एक बढ़िया खुशी का माहौल बना हुआ है. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

गेड़ी चढ़े सीएम बघेल, भंवरा भी नचााय: हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार से साथ झूले का आनंद लेते नजर आए. गेड़ी चढ़ने की परंपरा निभाते हुए भंवरा भी नचाया. सीएम बघेल भंवरे को हाथ पर भी घूमाते दिखे. इसे देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभंकर बछरू को प्रदर्शित किया. सुंदर गीत के साथ मुख्यमंत्री ने शुभंकर को दिखाया. इस गीत में ओलंपिक के सारे खेल शामिल हैं.

बीजेपी पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की नकल करने का आरोप

रायपुर: छत्तसीगढ़ में हर ओर हरेली तिहार की धूम है. सोमवार को सीएम आवास में भी खास इंतजाम किए गए. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि यंत्रों के साथ ही गौमाता की पूजा की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के बहाने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. छत्तीसगढ़ महतारी, बोरे बासी, धान खरीदी को छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जोड़ते हुए भाजपा पर लगातार इनकी अनदेखी करने की बात कही. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बीजेपी पर छ्त्तीसगढ़ सरकार की नकल करने का आरोप भी लगाया.

छत्तीसगढ़ की अस्मिता को लेकर भाजपा को घेरा: सीएम बघेल ने छ्त्तीसगढ़ अस्मिता के बहाने बीजेपी को घेरा. 15 साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार रहने के बाद भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता और तीज त्यौहारों को लेकर काम न करने का आरोप लगाया. वहीं बेंग्लुरु में विपक्षी दलों की बैठक के अच्छे परिणाम सामने आने का दावा किया.

भाजपा भी हमारी राह पर चल रही है. छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर प्रधानमंत्री के मंच पर उन्होंने लगाया है. पिछले साल अमित शाह हरेली के दिन आए थे. उन्होंने गौ माता को लौन्धी खिलाने काम किया था. हमारी लगातार नकल कर रहे हैं. अस्मिता को लेकर लगातार बात की जाती है. अब छत्तीसगढ़ी बासी खाकर हीन भावना से ग्रसित नहीं हैं. छत्तीसगढ़िया बासी खाकर गर्व महसूस कर रहा है. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया का नारा आज देश दुनिया में गूंज रहा है. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?
Hareli Tihar In Raipur CM Residence: सीएम निवास में हरेली तिहार की धूम, गेड़ी और रहचुली का सीएम भूपेश ने लिया मजा
हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है''

तीज त्यौहार को बढ़ाने का लगातार हो रहा प्रयास: सीएम भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला. मौका रहने के बाद भी भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर न बनाने और त्यौहारों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज, त्यौहार को लगातार बढ़ाते रहने का दावा किया.

छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज त्यौहार को बढ़ाने का काम लगातार हम लोग कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. आज किसान चिंता से मुक्त हैं और जब से 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया है तब से उनका उत्साह दोगना हो गया है. इस प्रकार से पूरे शहर गांव में एक बढ़िया खुशी का माहौल बना हुआ है. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

गेड़ी चढ़े सीएम बघेल, भंवरा भी नचााय: हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार से साथ झूले का आनंद लेते नजर आए. गेड़ी चढ़ने की परंपरा निभाते हुए भंवरा भी नचाया. सीएम बघेल भंवरे को हाथ पर भी घूमाते दिखे. इसे देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभंकर बछरू को प्रदर्शित किया. सुंदर गीत के साथ मुख्यमंत्री ने शुभंकर को दिखाया. इस गीत में ओलंपिक के सारे खेल शामिल हैं.

Last Updated : Jul 17, 2023, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.