रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के नग्न प्रदर्शन को लेकर सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव की मांग की. जिसके बाद सत्ता पक्ष ने हंगामा किया.
बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंसक हो गया? आज से 95 साल पहले भगत सिंह और बटुकेश्वर ने बम फेंका था और आज युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस पर धनेंद्र साहु ने कहा कि जिन प्रदर्शनकारियों की बात विपक्ष कर रहा है, उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. मंत्री उमेश पटेल ने प्रदर्शनकारियों की भगत सिंह से तुलना पर आपत्ति जताई.
सदन में हंगामा: बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि ये काले अंग्रेज हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के नौजवानों को निर्वस्त्र कर रहे हैं. वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें. बृहस्पति सिंह ने कहा कि सदन में अनाप-शनाप बोलना सही नहीं है. पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. सदन में जोरदार हंगामा भी हुआ.
बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि अंग्रेजों से ज्यादा अत्याचार प्रदेश की सरकार युवाओं पर कर रही है. मंत्री शिव डहेरिया ने जवाब दिया कि फर्जी नियुक्तियां आपकी सरकार में ही हुई है. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नौजवानों की कैरियर किलर सरकार है.