ETV Bharat / state

Contract Worker Death During Protest: पंडरिया में हड़ताली संविदा कर्मी की मौत पर गरमाई राजनीति, ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को दिया ये श्राप - ओपी चौधरी

प्रदेश के संविदा कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर डटे हुए हैं. हाल ही में हड़ताल के दौरान एक प्रदर्शनकारी मोतीलाल कौशिक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर हमलावर है. विपक्ष भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. ओपी चौधरी ने प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला है.

Chhattisgarh politics heat up
संविदा कर्मी की मौत पर राजनीति
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 10:48 AM IST

रायपुर: प्रदेश में लंबे समय से संविदा कर्मचारी अपनी 1 सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी दौरान हाल ही में एक प्रदर्शनकारी मोतीलाल कौशिक मौत हो गई. जिसके बाद मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. घटना के बाद से लगातार विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मोतीलाल कौशिक की मौत पर शोक जाहिर करते हुए भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

भूपेश बघेल पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: ओपी चौधरी ने मोतीलाल कौशिक की शहादत को व्यर्थ न जाने देने की बात कहते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. चौधरी ने कांग्रेस पर सत्ता में आने के लिए हर वर्ग को ठगने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने 10 दिन में नियमितीकरण का लिखित वादा किया था. लेकिन पौने 5 साल बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ. लेकर ओपी चौधरी ने टीएस सिंहदेव पर जमकर निशाना साधा है.

"इनके जन घोषणा पत्र के निर्माता और चंद महीनों के उपमुख्यमंत्री सिंहदेव बयान दे रहे हैं कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने में मुश्किल है. संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे कह रहे हैं कि कैबिनेट में चर्चा कर रहे हैं. यह झूठा आश्वासन और छलावा पौने 5 साल से कर रहे हैं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंडरिया में हड़ताली संविदाकर्मी की मौत हो गई. कांग्रेस ने जो वादा खिलाफी की है, उसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं किया जा सकता. संविदा कर्मचारी का बलिदान छत्तीसगढ़ हमेशा याद रखेगा." - ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

झूठे वादे के चलते कर्मचारी की मौत का आरोप: ओपी चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता सारी सीमाएं लांघ चुकी है. भाजपा ने संविदा कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है. कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा एक दस्तावेज में किया था. इस वादे को पूरा करने की मांग करते हुए प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को अन्न जल का त्याग करना पड़ रहा है. एक कर्मचारी भूपेश बघेल की धोखेबाजी की वजह से जान से हाथ धो बैठा है. उसकी 4 माह की बच्ची अनाथ हो गई. 4 माह बाद इन मजदूरों की आह कांग्रेसियों को भी यतीम कर देगी.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के चंद दिन पहले मंत्रियों के जिले का प्रभार बदलना क्या कांग्रेस का है मास्टर स्ट्रोक ?
टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार, बोले-'कोरबा में भूपेश भाई के नेतृत्व में पावर प्लांट बन रहा और दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा'
MANIPUR VIOLENCE AMIT SHAH : कांग्रेस नेता ने क्यों की अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग ?

"भाजपा को सोच समझ कर उंगली उठानी चाहिए": कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता ने चौधरी के आरोपों पर पलटवार किया है. गुप्ता ने कहा कि 15 साल शासनकाल में रहने के बाद भी रमन सिंह की सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया था. इसीलिए भाजपा को कांग्रेस पर एक उंगली उठाने से पहले यह सोचना चाहिए कि 4 उंगली उन पर उठ रही है.

"संविदा कर्मी मोतीलाल कौशिक की मौत का कांग्रेस को भी बहुत अफसोस है. संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का प्रोसेस अभी जारी है. प्रशासन के नियम के अनुसार ही उन्हें नियमित किया जाएगा. - डॉ राकेश गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता

भाजपा के इल्जाम बेबुनियाद और अर्थहीन: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं, इसलिए सरकार अपने सारे अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हुई है. संविदा कर्मियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने संविदा कर्मियों के हित में कई फैसले लिए हैं. इन फैसलों को लेकर संविदा कर्मियों ने भूपेश बघेल को मिलकर उन्हें धन्यवाद भी किया और कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि आप हमें इतना कुछ दे देंगे. उन्होंने भाजपा के इल्जाम को बेबुनियाद और अर्थहीन बताया है.

रायपुर: प्रदेश में लंबे समय से संविदा कर्मचारी अपनी 1 सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी दौरान हाल ही में एक प्रदर्शनकारी मोतीलाल कौशिक मौत हो गई. जिसके बाद मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. घटना के बाद से लगातार विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मोतीलाल कौशिक की मौत पर शोक जाहिर करते हुए भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

भूपेश बघेल पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: ओपी चौधरी ने मोतीलाल कौशिक की शहादत को व्यर्थ न जाने देने की बात कहते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. चौधरी ने कांग्रेस पर सत्ता में आने के लिए हर वर्ग को ठगने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने 10 दिन में नियमितीकरण का लिखित वादा किया था. लेकिन पौने 5 साल बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ. लेकर ओपी चौधरी ने टीएस सिंहदेव पर जमकर निशाना साधा है.

"इनके जन घोषणा पत्र के निर्माता और चंद महीनों के उपमुख्यमंत्री सिंहदेव बयान दे रहे हैं कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने में मुश्किल है. संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे कह रहे हैं कि कैबिनेट में चर्चा कर रहे हैं. यह झूठा आश्वासन और छलावा पौने 5 साल से कर रहे हैं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंडरिया में हड़ताली संविदाकर्मी की मौत हो गई. कांग्रेस ने जो वादा खिलाफी की है, उसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं किया जा सकता. संविदा कर्मचारी का बलिदान छत्तीसगढ़ हमेशा याद रखेगा." - ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

झूठे वादे के चलते कर्मचारी की मौत का आरोप: ओपी चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता सारी सीमाएं लांघ चुकी है. भाजपा ने संविदा कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है. कांग्रेस ने नियमितीकरण का वादा एक दस्तावेज में किया था. इस वादे को पूरा करने की मांग करते हुए प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को अन्न जल का त्याग करना पड़ रहा है. एक कर्मचारी भूपेश बघेल की धोखेबाजी की वजह से जान से हाथ धो बैठा है. उसकी 4 माह की बच्ची अनाथ हो गई. 4 माह बाद इन मजदूरों की आह कांग्रेसियों को भी यतीम कर देगी.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के चंद दिन पहले मंत्रियों के जिले का प्रभार बदलना क्या कांग्रेस का है मास्टर स्ट्रोक ?
टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार, बोले-'कोरबा में भूपेश भाई के नेतृत्व में पावर प्लांट बन रहा और दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा'
MANIPUR VIOLENCE AMIT SHAH : कांग्रेस नेता ने क्यों की अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग ?

"भाजपा को सोच समझ कर उंगली उठानी चाहिए": कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता ने चौधरी के आरोपों पर पलटवार किया है. गुप्ता ने कहा कि 15 साल शासनकाल में रहने के बाद भी रमन सिंह की सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया था. इसीलिए भाजपा को कांग्रेस पर एक उंगली उठाने से पहले यह सोचना चाहिए कि 4 उंगली उन पर उठ रही है.

"संविदा कर्मी मोतीलाल कौशिक की मौत का कांग्रेस को भी बहुत अफसोस है. संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का प्रोसेस अभी जारी है. प्रशासन के नियम के अनुसार ही उन्हें नियमित किया जाएगा. - डॉ राकेश गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता

भाजपा के इल्जाम बेबुनियाद और अर्थहीन: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं बचे हैं, इसलिए सरकार अपने सारे अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हुई है. संविदा कर्मियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने संविदा कर्मियों के हित में कई फैसले लिए हैं. इन फैसलों को लेकर संविदा कर्मियों ने भूपेश बघेल को मिलकर उन्हें धन्यवाद भी किया और कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि आप हमें इतना कुछ दे देंगे. उन्होंने भाजपा के इल्जाम को बेबुनियाद और अर्थहीन बताया है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.